डॉ. जितेंद्र सिंह ने किया राष्ट्रीय ई-सुशासन सम्मेलन का उद्घाटन

जम्मू कश्मीर। जम्मू कश्मीर में पहली बार हो रहे राष्ट्रीय ई-सुशासन सम्मेलन की शुरुआत शनिवार को हो गई है। यह सम्‍मेलन 26 व 27 नवंबर को  कटड़ा के श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय में आयोजित होगा। शनिवार को केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने इसका उद्घाटन किया। इस अवसर पर जम्मू-कश्मीर की पहली साइबर सुरक्षा नीति की घोषणा की गई।

कटड़ा में केंद्रीय प्रशासनिक सुधार विभाग के सचिव वी श्रीनिवास ने कहा कि संविधान दिवस के मौके पर सम्मेलन में संविधान की प्रस्तावना को भी पढ़ा गया। उन्होंने बताया कि सम्मेलन में 28 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों से 1600 प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं। सम्मेलन में डिजिटल जम्मू-कश्मीर पहल के तहत इंटर्नशिप कार्यक्रम को भी लांच किया जाएगा।

इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी विभाग और एसएमवीडीयू व एनआईईएलआईटी के बीच ज्ञान के आदान प्रदान के लिए समझौता पत्र पर हस्ताक्षर होंगे। सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में हरियाणा सरकार के साथ भी समझौता होगा। सम्मेलन में राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस रिपोर्ट भी जारी होगा।

ई-गवर्नेंस का राष्ट्रीय पुरस्कार भी पांच कैटगरी में दिया जाएगा। केंद्र, राज्य, जिला स्तर और शैक्षिक व शोध संस्थानों के साथ ही सार्वजनिक उपक्रमों की ओर से बेहतर प्रदर्शन करने वाले को पुरस्कृत किया जाएगा। इसमें नौ स्वर्ण व नौ रजत पुरस्कार दिए जाएंगे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *