डीटीसी और क्लस्टर के बेड़े में शामिल होंगी 3,500 नई इलेक्ट्रिक बसें

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार के इंडक्शन प्लान के मुताबिक डीटीसी और क्लस्टर के बेड़े में 3,500 नई इलेक्ट्रिक बसें जोड़ी जा रही हैं। इसके तहत 2300 से अधिक बसों के लिए टेंडर प्रक्रिया चल रही है। अगले चरणों में शेष इलेक्ट्रिक बसें भी बेड़े में शामिल की जाएंगी। शून्य प्रदूषण उत्सर्जन वाली बसों के परिचालन से प्रदूषण में भी कमी आएगी। सार्वजनिक परिवहन में केवल इलेक्ट्रिक बसें ही शामिल करने के दिल्ली सरकार के फैसले से यात्रियों को काफी राहत मिलने की उम्मीद है। दिल्ली में फिलहाल 6793 बसों का बेड़ा है। इनमें दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) की 3760 जबकि क्लस्टर स्कीम के तहत 3033 बसों का परिचालन हो रहा है। पुरानी बसों को हटाने के लिए सीएनजी बसों की आखिरी खेप (दो चरणों में) अगले कुछ महीने में शामिल की जाएंगी। इसके बाद दिल्ली में केवल इलेक्ट्रिक बसें ही खरीदी जाएंगी। सार्वजनिक परिवहन में शून्य उत्सर्जन को बढ़ावा दिया जा रहा है ताकि 2024 तक कुल पंजीकृत होने वाले वाहनों में 25 फीसदी इलेक्ट्रिक वाहनों की हिस्सेदारी रहेगी। परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत के मुताबिक इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए बस डिपो में चार्जिंग स्टेशन बनाए जा रहे हैं तो छह नए डिपो की पहचान भी की जा चुकी है। निजी वाहनों की चार्जिंग के लिए 200 नए चार्जिंग स्टेशन बनाने का सरकार का लक्ष्य है। सीएनजी बसों की इस बार होने वाली खरीद के बाद आगे केवल इलेक्ट्रिक बसें ही दिल्ली की सड़कों पर उतारी जाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *