डीयू: राजनीतिशास्त्र में लग सकता है हाउसफुल का बोर्ड

नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय में पहली कट ऑफ में राजनीति शास्त्र, बीए प्रोग्राम (कॉम्बिनेशन) व कुछ अन्य कोर्सेज में सीटों से अधिक दाखिले होने के कारण हाउसफुल का बोर्ड लग सकता है। इस कारण से दूसरी कट ऑफ में कुछ नामी कॉलेजों में दाखिले बंद हो सकते हैं। नॉर्थ कैंपस के नामी हिंदू कॉलेज में कई कोर्सेज के लिए दाखिले दूसरी कट ऑफ में बंद हो जाएंगे। दरअसल पहली कट ऑफ के आधार पर दाखिले बुधवार आधी रात को समाप्त हो गए। ऐसे में कॉलेजों को दाखिले की सही स्थिति बृहस्पतिवार को ही पता चलेगी। हिंदू:- हिंदू कॉलेज में बीए ऑनर्स इकोनॉमिक्स की कट 99.75, बीए ऑनर्स अंग्रेजी 99.75, बीए ऑनर्स हिस्ट्री 99.50 बीए ऑनर्स फिलॉस्फी 97.75, राजनीति शास्त्र की कट ऑफ 100 फीसदी और बीकॉम ऑनर्स की कट ऑफ 99.75 फीसदी निकाली थी। बावजूद इसके कॉलेज में काफी दाखिले हो गए हैं। कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. अंजू श्रीवास्तव ने कहा कि दाखिले बहुत ज्यादा हो गए हैं। कई कोर्सेज को दूसरी कट ऑफ में बंद किया जाएगा। चूंकि अभी कल का दिन फीस जमा कराने के लिए है। ऐसे में दाखिले और बढ़ जाएंगे। उन्होंने का कि जूलॉजी में ही 35 सीटों पर 100 दाखिले हो चुकेहैं। आर्यभट्ट:- आर्यभट्ट कॉलेज में राजनीति विज्ञान व बीए प्रोग्राम (राजनीति विज्ञान-हिस्ट्री) और राजनीति विज्ञान व ईकोनॉमिक्स में दाखिले काफी ज्यादा हुए हैं। ऐसे में दूसरी कट ऑफ में इन्हें बंद करना पड़ेगा। दाखिला संयोजक राजेश द्विदी ने बताया कि राजनीति विज्ञान की 65 सीट हैं उस पर 117 दाखिले हो गए हैं। जबकि बीए प्रोग्राम राजनीति विज्ञान- हिस्ट्री की 70 सीटों पर 103 दाखिले हो गए हैं। ऐसे में इन कोर्सेज के लिए कट ऑफ नहीं निकाली जाएगी। यहां 800 सीट पर करीब 460 दाखिले हो गए हैं। इस तरह से यहां आधी सीट भर चुकी हैं। राजधानी कॉलेज:-इस कॉलेज में दूसरी कट ऑफ सभी कोर्सेज के लिए आएगी। यहां कुल 1194 सीट पर 123 दाखिले हुए हैं। सबसे अधिक बीए प्रोग्राम (हिंदी-राजनीति विज्ञान) में 21 सीट पर 13 दाखिले और बीए प्रोग्राम (हिस्ट्री-राजनीति विज्ञान) में 44 सीट पर 28 दाखिले हुए हैं। रामजस कॉलेज:- कॉलेज की कुल 1673 सीट पर बुधवार शाम तक 400 दाखिले मंजूर कर लिए गए। कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. मनोज खन्ना ने बताया कि अधिकतम दाखिले बीकॉम ऑनर्स, फिजिक्स ऑनर्स, राजनीति विज्ञान, व हिस्ट्री ऑनर्स में हुए हैं। सभवत: इनमें दाखिले बंद हो जाएं। लेकिन दाखिले की स्थिति कल ही पता चलेगी। क्योंकि बुधवार आधी रात तक छात्र दाखिला ले सकते हैं और अभी छात्रों के पास कल तक फीस जमा कराने का समय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *