महाराष्ट्र। दशहरे के मौके पर महाराष्ट्र के विधायकों को तोहफा मिला है। वित्तमंत्री अजीत पवार ने विधायक विकास निधि की रकम तीन करोड़ रुपये से बढ़ाकर चार करोड़ कर दिया है। राज्य के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि विधायकों की स्थानीय विकास निधि में सीधे एक करोड़ रुपये की बढ़ोतरी की गई है। वित्त मंत्री की इस घोषणा से सत्तापक्ष और विपक्ष के विधायकों ने खुशी जताई है और इस फैसले का स्वागत किया है। इससे पहले उपमुख्यमंत्री पवार ने विधायकों को कोरोना रोकथाम के उपायों के लिए विधायकों के स्थानीय विकास निधि से एक-एक करोड़ रुपये खर्च करने की अनुमति भी दी थी। विधायकों का कहना है कि निधि बढ़ने से उन्हें क्षेत्र में ज्यादा काम करने का अवसर मिलेगा।