Earthquake: दिल्ली-NCR में सोमवार की सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. साथ लोगों ने तेज अवाज सुनाई देने का भी दावा किया है. उनका कहना है कि शुरु में ऐसा लगा कि कहीं कुछ जोर का धमाका हुआ है. इस कारण आवाज के साथ जमीन और इमारत हिली है, लेकिन कुछ देर बाद लोगों को अहसास हुआ कि ये भूकंप के झटके थे.
बता दें कि सुबह 5 बजकर 36 मिनट पर दिल्ली में तेज झटकों के साथ 10 सेकेंड तक धरती कांपी. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.0 मापी गई है. वहीं, इसका केन्द्र जमीन से 5 किलोमीटर नीचे था. भूकंप के झटके इतने तेज थे कि दिल्ली-NCR की पूरी जमीन तेज आवाज के साथ कांपने लगी.
अधिकारी रख रहे स्थिति पर कड़ी नजर- पीएम मोदी
ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा कि दिल्ली और आस-पास के इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. सभी से शांत रहने और सुरक्षा सावधानियों का पालन करने तथा संभावित झटकों के प्रति सतर्क रहने का आग्रह किया गया है. अधिकारी स्थिति पर कड़ी नजर रख रहे हैं.
क्यों आता है भूकंप?
बता दें कि पृथ्वी के अंदर 7 प्लेट्स हैं, जो लगातार घूमती रहती हैं और जब ये प्लेट्स ज्यादा टकराती हैं, तो वह जोन फॉल्ट लाइन कहलाता है. वहीं, बार-बार टकराने से प्लेट्स के कोने मुड़ते हैं. ऐसे में जब प्लेटों पर ज्यादा दबाव पड़ता है, तो प्लेट्स टूटने लगती हैं, जिसके बाद नीचे की ऊर्जा बाहर आने का रास्ता खोजती हैं और डिस्टर्बेंस के बाद भूकंप आता है.
इसे भी पढें:-Aaj Ka Rashifal: मेष से लेकर मीन राशि तक के जातकों का कैसा रहने वाला है आज का दिन, पढ़ें दौनिक राशिफल