निर्वाचन आयोग से हिमाचल सरकार ने राज्य में पहली फूल मंडी शुरू करने की मांगी मंजूरी
हिमाचल प्रदेश। हिमाचल प्रदेश सरकार ने राज्य में पहली फूल मंडी शुरू करने की मंजूरी निर्वाचन आयोग से मांगी है। फूल मंडी बनने से पुष्प उत्पादकों को घर के पास ही अच्छे दाम मिल सकेंगे। सरकार ने परवाणू में फूल मंडी का मामला लिखित में भारत निर्वाचन आयोग से उठाया है। इस बारे में आयोग से जवाब आने का इंतजार किया जा रहा है। हिमाचल मार्केटिंग बोर्ड ने परवाणू में पहली फूल मंडी विकसित की है। इस मंडी में शिमला, सोलन, सिरमौर, बिलासपुर और मंडी के फूल उत्पादक फूलों की आसानी से बिक्री कर सकेंगे। इस मंडी के काम करने से प्रदेश के फूल उत्पादकों को घरों के पास फूल मंडी की सुविधा मिलनी है और फूलों के अच्छे रेट भी मिलने की उम्मीद की जा रही है।