बिजली निगम प्रोत्साहन राशि देकर करेगा सम्मानित, उपभोक्ताओं को मिलेगा कैशबैक

हरियाणा। बिजली निगम 90 प्रतिशत से अधिक राशि का ऑनलाइन बिजली बिल भरने वाली पंचायतों को विकास कार्य के लिए दो लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित करेगा। बिजली निगम की ओर से ग्रामीणों में डिजिटल प्रक्रिया को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहन योजना शुरू की गई है। जिससे अब लोगों को बिजली के बिल भरने के लिए लाइनों में नहीं लगना पड़ेगा और इससे उपभोक्ताओं के समय की बचत होगी और साथ ही कैशबैक भी मिलेगा। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार, पहले लगभग 20 फीसदी उपभोक्ता ही ऑनलाइन बिजली के बिल भर रहे हैं।

उनकी संख्या को बढ़ाने के लिए निगम ने कैशबैक की सुविधा देनी शुरू की है, जिससे ज्यादा से ज्यादा उपभोक्ता बिजली के बिल ऑनलाइन भरें। यह कैशबैक गूगल पे, फोन पे, पेटीएम व यूपीआई से अलग हाेगा, जो सीधा बिजली बिल भरने वाले उपभोक्ता के खाते नंबर में जाएगा। जब कोई उपभोक्ता ग्रामीण क्षेत्र में पहली बार ऑनलाइन भुगतान करेगा, तो उसे 20 रुपये का कैशबैक और दूसरी बार दो हजार रूपये का बिल भरने पर एक से 10 रुपये तक का भुगतान मिलेगा। यदि उपभोक्ता ग्रामीण क्षेत्र में लगातार छह बिलों के लिए ऑनलाइन भुगतान करता है, तो  उपभोक्ता को 50 रुपये का कैशबैक मिलेगा।

योजना के तहत जिस गांव में 90 प्रतिशत से अधिक बिजली बिल ऑनलाइन माध्यम से भरे गए हैं तो निगम उस गांव के विकास कार्यों के लिए दो लाख रुपये तक की प्रोत्साहन राशि देगा। निगम के आंकड़ों के मुताबिक जिले में 12 उपमंडल में कुल तीन लाख 29 हजार 866 कनेक्शन हैं, जिसमें से दो लाख 40 हजार कनेक्शन घरेलू हैं और लगभग 90 हजार गैर घरेलू कनेक्शन हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *