गुवाहाटी। असम के तिनसुकिया जिले में सुरक्षा बलों और उल्फा-आई उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ की खबर है। रक्षा पीआरओ, गुवाहाटी ने बताया कि बुधवार की सुबह सुरक्षा बलों और उल्फा-आई उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें उग्रवादियों की ओर से की गई गोलीबारी में एक आम नागरिक घायल हो गया है। सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी की है।
अमस राइफल्स ने बड़ी साजिश की नाकाम-
वहीं, दूसरी तरफ असम राइफल्स ने मणिपुर के इंफाल में विद्रोही संगठनों की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है। अधिकारियों के अनुसार, असम राइफल्स के जवानों ने प्रतिबंधित विद्रोही संगठन आरपीएफ/पीएलए के दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पांच ग्रेनेड, तीन पिस्तौल, तीन आईईडी और तीन डेटोनेटर जब्त किए गए। अधिकारियों ने बताया कि जांच के दौरान पकड़े गए विद्रोहियों ने गैर-मणिपुरी स्थानीय लोगों और सुरक्षा बलों को निशाना बनाने और त्योहारी सीजन के दौरान इंफाल घाटी में शांति भंग की साजिश को स्वीकारा है।