त्योहारी सीजन में बाजारों को और गति मिलने की है उम्मीद
जम्मू-कश्मीर। श्राद पक्ष के बावजूद छूट ऑफर के चलते बाजार में अच्छी खरीदारी हो रही है। ज्वेलरी, गारमेंट्स, मोबाइल आदि का बाजार चमक रहा है। आगामी त्योहारी सीजन के चलते दुकानों और घरों में रंगाई-पुताई, सेनेटरी हार्डवेयर आदि का कार्य चल रहा है। नवरात्र और त्योहारी सीजन में बाजार को और गति मिलने की उम्मीद है। कोविड की दूसरी लहर के बाद अनलॉक पर बाजार में तेजी आई है। प्रदेश के अधिकांश जिलों में रात्रि प्रतिष्ठान खोलने की समय सीमा बढ़ने से रात तक खरीदारों से बाजार गुलजार रहते हैं। जम्मू में विभिन्न सेगमेट के बाजार को गति मिली है। मोबाइल क्रांति के चलते बाजार में नई प्रौद्योगिकी से लैस मोबाइल की मांग बढ़ी है। इसमें ग्राहकों में 5जी का क्रेज बढ़ा है। नए मोबाइल खरीदने में अधिकतर ग्राहक 5 जी को तवज्जो दे रहे हैं। ग्राहकों को रुझाने के लिए दुकानदारों की ओर से कई छूट दी गई हैं। अगले त्योहारी सीजन में इन छूट में बढ़ोतरी हो सकती है। दीपावली के नजदीक आते ही घरों, दुकानों में सेनेटरी, हार्डवेयर, डेकोरेशन आदि कार्य आरंभ हो गए हैं, जिससे इन व्यवसायों को भी गति मिली है। संजीव मेडिकोज से संजीव ने बताया कि मौजूदा बाजार में थोड़ी मंदी है, लेकिन आगामी त्योहारी सीजन में इसमें तेजी आने की उम्मीद है। जम्मू मंदिरों का शहर है, जिससे त्योहारों में यहां बाजार में अधिक तेजी देखने को मिलती रही है।