सपाट ढंग से खुले शेयर बाजार…

कारोबार। बुधवार को हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन भारतीय बाजार सपाट ढंग से खुले। फिलहाल सेंसेक्स 25.31 अंकों की गिरावट के साथ 59,005.99 अंकों पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी चार अंकों की बढ़त के साथ 17,581.55 अंकों पर ट्रेड कर रहा है।

शुरुआती गिरावट के बाद बाजार में रिकवरी देखने को मिली। इस बीच सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर लौटने में सफल रहे। बाजार में एफएमसीजी, फार्मा, रियल्टी और आईटी सेक्टर के शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है। ऑटो, ऑयल और गैस कंपनियों के शेयरों में कमजोरी नजर आ रही है।

बुधवार के शुरुआती कारोबार में ओएनजीसी फिलहाल टॉप गेनर है। जबकि भारती एयरटेल टॉप लूजर है। इससे पहले मंगलवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों ने भारतीय बाजार में नकद में 563 करोड़ रुपये की खरीदारी की वहीं घरेलू निवेशकों ने नकद में 215 करोड़ रुपये की बिकवाली की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *