काम की खबर। दुनिया भर में करोड़ों लोग इंस्टाग्राम का यूज़ करते हैं। इस प्लेटफॉर्म ने लोगों के समक्ष एक ऐसा मंच तैयार किया है, जहां वे खूबसूरती से अपने कंटेंट को एक दूसरे के साथ शेयर कर रहे हैं। आजकल इंस्टाग्राम पर रील्स का ट्रेंड काफी ज्यादा चल रहा है। हर कोई अपनी मजेदार रील्स बनाकर कर इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे के साथ शेयर कर रहा है। रील्स शेयर करते समय हर कोई चाहता है कि उसको ज्यादा से ज्यादा लोग देखें।
आज हम आपको उन खास तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप अपने इंस्टाग्राम रील्स पर व्यूज और लाइक्स को बढ़ा सकते हैं। इसके अलावा इन टिप्स को फॉलो करने के बाद आपके इंस्टा अकाउंट के फॉलोअर्स भी काफी तेजी से बढ़ेंगे। आइए जानते हैं इन टिप्स के बारे में-
- अगर आप भी अपनी रील्स पर ज्यादा व्यूज और लाइक्स चाहते हैं तो इसके लिए आपको ट्रेंडिंग टॉपिक्स पर रील्स बनाना होगा। ट्रेंडिंग टॉपिक पर बने रील्स को ज्यादा लोग पसंद करते हैं। इस कारण आपकी रील्स की रीच भी ज्यादा लोगों तक पहुंचेगी और उस पर व्यूज और लाइक्स आने की संभावना काफी बढ़ जाएगी।
- आपको रेगुलर इंटरवल पर अपनी रील्स को इंस्टाग्राम पर अपलोड करना है। अगर आप किसी भी काम में सफल होना चाहते हैं, तो आपको निरंतर होना जरूरी है। निरंतर वीडियो डालते रहने पर आपके साथ ज्यादा से ज्यादा लोग जुड़ेंगे।
- इसके अलावा इंस्टाग्राम पर रील्स बनाते वक्त आपको क्वांटिटी से ज्यादा क्वालिटी पर ध्यान देना है। यही एक ऐसी चीज है, जिसको अमल में लाने के बाद ज्यादा से ज्यादा लोग रील्स को पसंद और आपके इंस्टाग्राम अकाउंट को फॉलो करेंगे।
- आपको अपनी रील्स में ट्रेंडिंग म्यूजिक ट्रैक को बैकग्राउंड में लगाना होगा, जिन्हें ज्यादा लोग पसंद करते हैं। इसके अलावा रील्स को अपलोड करते समय हैजटैग का इस्तेमाल जरूर करें। ऐसा करने पर इंस्टा का अलगोरिदम ज्यादा लोगों को आपके रील्स को सजेस्ट करेगा।