दिवाली पर परफेक्ट लुक पाने के लिए फॉलो करें ये ड्रेसिंग सेंस…

फैशन। देश में फेस्टिव सीजन का आगाज हो चुका है। जिसके चलते ज्यादातर लोग त्योहारों पर बेस्ट लुक पाने के लिए परफेक्ट ड्रेस के सेलेक्शन में बिजी हैं। खासकर दिवाली के दौरान लगातार पांच दिनों तक फेस्टिवल मनाया जाता है। अगर आप भी दिवाली के 5 डेज फेस्टिवल की ड्रेस  को लेकर कन्फ्यूज हैं, तो कुछ स्मार्ट आइडियाज की मदद से आप इन त्योहारों पर बेस्ट अटायर कैरी कर सकते हैं।

बेशक दिवाली के दिन लोग अपना बेस्ट ड्रेस कलेक्शन पहनना पसंद करते हैं। मगर बाकी के चार त्योहारों पर कई लोग अपने आउटफिट को लेकर कन्फ्यूज रहते हैं। तो आइए हम आपको बताते हैं दिवाली के कुछ खास ड्रेसिंग सेंस के बारे में, जिन्हें फॉलो करके आप दिवाली के सभी फेस्टिवल्स का सेंटर ऑफ अट्रेक्शन बन सकती हैं।

धनतेरस की ड्रेस:-

दिवाली के पहले धनतेरस का पर्व माता लक्ष्मी और कुबेर का दिन माना जाता है। ऐसे में लड़के पीले रंगे के कुर्ते, शर्ट, टी-शर्ट और फ्लोरल प्रिंट जैकेट के साथ जींस या ट्राउजर पहन सकते हैं। वहीं लड़कियों पर गोल्डन और पीले रंग का सूट, कुर्ता और शरारा बेहद जंचेगा।

नरक चतुर्दशी के लिए ड्रेस:-

नरक चतुर्दशी को आम भाषा में छोटी दिवाली भी कहते हैं। इस दिन वाइट या लाइट कलर की ड्रेस पहनना बेहतर रहता है। ऐसे में नरक चतुर्दशी के दिन लड़कों के ऊपर ट्रेडिशनल कपड़े ज्यादा अच्छे लगेंगे। वहीं लड़कियों के लिए लॉन्ग स्कर्ट के साथ एथनिक कुर्ता या टॉप पहनना बेस्ट रहेगा।

दिवाली के लिए ड्रेसिंग सेंस:-

दिवाली के दिन सिंपल और सोवर लुक कैरी करना बेस्ट विकल्प हो सकता है। ऐसे में पूजा के दौरान पीले या लाल कलर के कपड़े पहनना शुभ होता है। इसके अलावा दिवाली के दिन लड़के प्लेन कुर्ते के साथ कन्ट्रॉस्टिंग जैकेट ट्राई कर सकते हैं। वहीं लड़कियों पर साड़ी, हैवी वर्क वाले सूट और शरारा जैसी ड्रेसेस बेहद खूबसूरत लगेंगी।

गोवर्धन पूजा के लिए ड्रेस:-

दिवाली के अगले दिन आयोजित होने वाली गोवर्धन पूजा को दिवाली मिलन समारोह भी कहा जाता है। इस दिन लोग अपने करीबियों से मिलने जाते हैं। ऐसे में लड़कों के लिए ग्रीन रंग के एथनिक वियर और लड़कियों के लिए कलीदार कुर्ता पहनना बेस्ट रहता है।

भाई दूज पूजा के लिए ड्रेस:-
दिवाली के तीसरे दिन मनाई जाने वाली भाई दूज पूजा भाई-बहन के प्यार को दर्शाती है। ऐसे में भाई और बहन दोनों ही मैचिंग ड्रेस पहन सकते हैं। इस दिन पिंक, पर्पल और ब्लू कलर के आउटफिट का सेलेक्शन परफेक्ट रहता है। वहीं लड़के पिंक कुर्ते और लड़कियां ब्लू लहंगे में कन्ट्रॉस्ट भी ट्राई कर सकते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *