दुनिया। नासा ने हमारी आकाशगंगा के बाहर एक नए ग्रह की खोज की है। संभावना जताई जा रही है कि यह पिंड आकाशगंगा के बाहर खोजा जाने वाला पहला ग्रह हो सकता है। अब तक लगभग चार हजार एक्सोप्लैनेट (ऐसे ग्रह जो तारों की परिक्रमा करते हैं) की खोज की जा चुकी है, लेकिन ये सभी हमारी आकाशगंगा के भीतर स्थित हैं। ये एक्सोप्लैनेट हमारे ही सूर्य की परिक्रमा करते हैं। इस संभावित ग्रह को चंद्र एक्स-रे टेलीस्कोप के जरिये खोजा गया है। यह हमारी आकाशगंगा से दो करोड़ 80 लाख प्रकाश वर्ष दूर मेसियर 51 आकाशगंगा में स्थित है। इस ग्रह की खोज ट्रांजिट पर आधारित है। यह ग्रह एक तारे की परिक्रमा के दौरान दूसरे तारों की रोशनी को रोक देता है। हजारों की संख्या में एक्सोप्लैनेट खोजने के लिए इस सामान्य तकनीक का उपयोग पहले ही किया जा चुका है। डॉ. रोसैन डि स्टेफानो और उनके साथियों ने एक्स-रे ब्राइट बाइनरी के रूप में जानी जाने वाली वस्तु से प्राप्त एक्स-रे की चमक में गिरावट को दर्ज किया है। इन वस्तुओं में आमतौर पर एक न्यूट्रॉन स्टार या ब्लैक होल होता है जो निकट से परिक्रमा करने वाले साथी तारे से गैस खींचता है।