गोरखपुर खाद कारखाने, एम्‍स और मेडिकल रीजनल रिसर्च सेंटर का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन

गोरखपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बटन दबाकर गोरखपुर खाद कारखाने, एम्‍स और मेडिकल रीजनल रिसर्च सेंटर का उद्घाटन कर दिया है। ये योजनाएं करीब 9600 करोड़ रुपए की हैं। इसके साथ ही गोरखपुर खाद कारखाने में यूरिया का उत्‍पादन शुरू हो गया। लोगों ने नीम कोटेड यूरिया बनते स्‍क्रीन पर इसे देखा। अपने भाषण की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोजपुरी में की। उन्‍होंने कहा कि खाद कारखाना और एम्‍स के लिए लोगों का इंतजार अब खत्‍म हो गया हैै। पीएम मोदी ने अपने भाषण के दौरान कहा कि आपके प्‍यार और विश्‍वास से दिन-रात काम करने की ऊर्जा देता है। जब डबल इंजन की सरकार होती है, तो डबल तेजी से काम भी होता है। जब नेकनीयत से काम होता है तब आपदाएं भी बाधा नहीं बनती हैं। उन्‍होंने कहा कि आज का आयोजन इस बात का भी सबूत है कि नया भारत जब ठान लेता है, तो इसके लिए कुछ भी असंभव नहीं है। पीएम मोदी ने आगे कहा कि 5 साल पहले मैं यहां एम्स और खाद कारखाने का शिलान्यास करने आया था। आज इन दोनों का एक साथ लोकार्पण करने का सौभाग्य भी आपने मुझे ही दिया है। ICMR के रीजनल मेडिकल रिसर्च सेंटर को भी आज अपनी नई बिल्डिंग मिली है। मैं उत्तर प्रदेश के लोगों को बधाई देता हूं। उन्‍होंने कहा कि धर्म, आध्‍यात्‍म और क्रांति का नगरी गोरखपुर के देव तुल्‍य लोगन के प्रणाम करत बानी। ये पावन धरती के कोटि-कोटि नमन। आप सब लोग जोवने खाद कारखाना और एम्‍स का बहुत दिन से इंतजार करत रहलीं आज ऊ घड़ी आ गईल बात। आप सबके बहुत बहुत बधाई। पीएम मोदी द्वारा उद्घाटन किए जाने के बाद लोगों को स्‍क्रीन पर गोरखपुर खाद कारखाना, गोरखपुर एम्‍स और मेडिकल रीजनल रिसर्च सेंटर के बारे में बारी-बारी लघु फिल्‍में दिखाई जा रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *