सरकार के कामकाज को जानने के लिए शुरू होगी राष्ट्रीय युवा संसदीय प्रतियोगिता

जम्मू-कश्मीर। भारतीय लोकतंत्र प्रणाली के संसदीय कामों, दूसरों के विचारों का सम्मान और सरकार के कामकाज के तरीके की जानकारी युवाओं तक पहुंचाने के लिए राष्ट्रीय युवा संसदीय प्रतियोगिता करवाई जा रही है। स्कूल शिक्षा विभाग यह प्रतियोगिता प्रदेश के दस स्कूलों में करवाएगा। इसमें पांच कश्मीर और पांच जम्मू संभाग के स्कूलों को शामिल किया जाएगा। राष्ट्रीय युवा संसदीय प्रतियोगिता के लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने समग्र शिक्षा योजन के निदेशक को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। इस प्रतियोगिता में 10वीं से 12वीं तक के विद्यार्थी भाग ले सकेंगे। जम्मू और कश्मीर संभाग से पांच-पांच सर्वश्रेष्ठ स्कूलों से इस प्रतियोगिता के लिए चुना जाएगा और फिर इन दोनों संभागों में इन पांच-पांच स्कूलों में ऐ किसी एक स्कूल में इस प्रतियोगिता को करवाया जाएगा। यूटी स्तर की प्रतियोगिता के लिए दो स्कूलों को चुना जाएगा, जिसमें किसी एक को सर्वक्षेष्ठ स्कूल का पुरस्कार मिलेगा। दोनो संभागों से स्कूल शिक्षा निदेशक पांच-पांच स्कूलों को चिन्हित करेंगे। पहले संभागीय स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में एक नेता, जिला प्रशासन से एक अधिकारी, जिला न्यायपालिका से एक अधिकारी और संस्थान का प्रधानचार्य जज की भूमिका में होगा, जबकि यूटी तर की प्रतियोगिता में नेता, यूटी स्तर के अधिकारी, यूटी स्तर से न्यायपालिका का अधिकारी और स्कूल का प्रधानचार्य जज होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *