महान भारत की स्थापना के लिए हुई है भाजपा की स्थापना: गृहमंत्री

नई दिल्‍ली। गृहमंत्री अमित शाह ने पोर्ट ब्लेयर में भाजपा कार्यकर्ताओं व प्रबुद्धजनों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सत्ता के लिए राजनीति में नहीं आए हैं। हम विचारधारा से बंधे हुए लोग हैं और हमारी पार्टी की स्थापना ही महान भारत की स्थापना के लिए हुई है। उन्होंने क्रांतिकारी वीर सावरकर को महान देशभक्त बताया। गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि यदि देश के 130 करोड़ लोग आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में छोटे-छोटे संकल्प लें तो बहुत बड़ा परिवर्तन देश में आ सकता है। भाजपा के कार्यकर्ताओं के लिए यह संकल्प लेने का वर्ष है, क्योंकि हमारी पार्टी की स्थापना ही महान भारत की स्थापना के लिए हुई है। गृहमंत्री अमित शाह ने भाजपा कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि यह साल संकल्प लेने का है। हमारी पार्टी की स्थापना भारत को महान बनाने के लिए हुई है। हम उन लोगों में से नहीं हैं, जो सत्ता पाने के लिए राजनीति में आए हैं। हम विचारधारा से जुड़े हैं। हमारी विचारधारा ‘महान भारत’ का निर्माण है। अगर हम हमारा जीवन देश के लिए जिए, हमारे जीवन की समस्त गतिविधियों को देश के साथ जोड़ के देखें और देश की छोटी-छोटी समस्याओं को दूर करने के लिए हम गिलहरी की तरह योगदान कर लें तो देश को महान बनने से कोई नहीं रोक सकता। गृह मंत्री ने कहा कि मैंने छोटी उम्र से वीर सावरकर जी को पढ़ा है। मेरे हृदय में हमेशा उनके लिए खास स्थान। उनके लिए अनन्य भक्ति भाव रहा है। मैं मन से मानता हूं कि इतनी उत्कृष्ट राष्ट्रभक्ति ईश्वर ने शायद ही किसी व्यक्ति के दिलों-दिमाग में दी होगी जितनी वीर सावरकर जी में थी। मुश्किल परिस्थितियों में भी उन्होंने अपनी राय नहीं बदली और समाज के विरोध का सामना करते हुए भी उसे खुले तौर पर पेश किया। उनका जैसा साहस था, वह बहुत कम लोगों में होता है। गृह मंत्री शाह ने कहा कि कांग्रेस के समय एक सरकार सोचती थी, दूसरी सरकार योजना बनाती थी, तीसरी सरकार टेंडर निकालती थी, चौथी सरकार काम शुरू करती थी और पांचवीं सरकार उसका उद्घाटन करती थी। मोदी जी ने एक नई कार्यसंस्कृति बनाई है, मोदी जी ही भूमिभूजन करते हैं और मोदी जी ही उसका उद्घाटन करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *