ग्यार सिंह नेगी बने हिमाचल रणजी क्रिकेट टीम के मैनेजर
हिमाचल प्रदेश। हिमाचल रणजी टीम अभ्यास मैच खेलने कोलकाता रवाना हो गई है। इस बार जिला सिरमौर के गिरिपार शिलाई क्षेत्र निवासी ग्यार सिंह नेगी को प्रदेश रणजी टीम का मैनेजर नियुक्त किया गया है। हिमाचल टीम आजकल अभ्यास मैच खेल रही है। चार नवंबर को हरियाणा के साथ पहला मैच होगा। इसके बाद पांच नवंबर को झारखंड, छह को राजस्थान, आठ को जेएंडके और आंध्रप्रदेश टीम से नौ नवंबर को मैच होगा। गौरतलब है कि जीएस नेगी ने शुरुआती शिक्षा शिलाई स्कूल से ली है। 12वीं में राजगढ़ स्कूल में टॉपर रहे। 1996 में नाहन कॉलेज से बीए और 1998 में अंग्रेजी में एमए की। फाइनल ईयर में कॉलेज में मिस्टर फाइनल भी चुने गए थे। 1999 में बीएड धर्मशाला से करने के बाद डेढ़ वर्ष आर्मी स्कूल में शिक्षक रहे। टीजीटी कमीशन पास कर भवाई स्कूल में बतौर टीजीटी नियुक्ति हुई। 2006 में हीरा सिंह नेगी को कबड्डी में पाइका का जिला प्रभारी बनाया गया। नेगी के बतौर टीम मैनेजर सिरमौर की टीम स्टेट चैंपियन बनी। हीरा सिंह नेगी व जीएस नेगी के तराशे खिलाड़ियों में अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय खिलाड़ी प्रियंका नेगी, रितु नेगी, पुष्पा राणा, पवन, प्रीति व साक्षी समेत आधा दर्जन से अधिक खिलाड़ी शामिल हैं। अमर उजाला से बातचीत में नेगी ने कहा कि 2018 में अंडर-16 में भी प्रदेश टीम के मैनेजर रहे थे।