Happy Dussehra 2023: PM मोदी, राष्ट्रपति मुर्मू समेत अन्य कई नेताओं ने दी विजयादशमी की शुभकामनाएं

Happy Dussehra 2023: आज देशभर में विजयादशमी यानी दशहरे की धूम है. इस पर्व को लेकर पूरे देश में अलग ही रौनक देखने को मिल रही है. बता दें कि इस दिन को बुराई पर अच्छाई की जीत के रूप में मनाया जाता है. ऐसे में पीएम मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू समेत कई नेताओं ने दशहरा के पावन अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं. इसके साथ ही सभी से देश की समृद्धि तथा समाज के सभी वर्गों, विशेषकर वंचितों की भलाई के लिए मिलकर काम करने का संकल्प लेने को भी कहा.

द्रौपदी मुर्मू ने दी दशहरा की शुभकामनाएं

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि ‘दशहरा के पावन पर्व पर सभी देशवासियों को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं! दशहरा, हमें सत्य और धर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है. इस पावन पर्व पर मेरी मंगल कामना है कि हम सब पूरी मानवता के कल्याण की भावना के साथ सत्य और न्याय के पथ पर आगे बढ़ते रहें.’

पीएम मोदी ने दी दशहरा की शुभकामनाएं

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देशवासियों को विजयादशमी की शुभकामनाएं दी. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के पोस्ट में कहा कि ‘देशभर के मेरे परिवारजनों को विजयादशमी की हार्दिक शुभकामनाएं. यह पावन पर्व नकारात्मक शक्तियों के अंत के साथ ही जीवन में अच्छाई को अपनाने का संदेश देता है. आप सभी को विजयादशमी की हार्दिक शुभकामनाएं!’

गृहमंत्री ने दी दशहरा की शुभकामनाएं

साथ ही गृह मंत्री अमित शाह ने भी सभी देशवासियों को दशहरे की शुभकामनाएं देते हुए कहा, ‘समस्त देशवासियों को ‘विजयादशमी’ की हार्दिक शुभकामनाएं. अधर्म का अंधकार चाहे कितना भी घना क्यों न हो, सत्य के आधार पर धर्म के उजाले की विजय शाश्वत है. पाप पर पुण्य की विजय का प्रतीक ‘विजयादशमी’ हमें सदैव विवेक और सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा व शिक्षा देने वाला पर्व है. प्रभु श्री राम सभी का कल्याण करें. जय श्री राम!”

जेपी नड्डा ने दी दशहरा की शुभकामनाएं

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी दशहरा की शुभकामनाएं दी. उन्‍होंने कहा कि ‘अधर्म पर धर्म, असत्य पर सत्य, और अहंकार पर विनम्रता के विजय का प्रतीक ‘विजयादशमी’ के पावन पर्व पर समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं. मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम के उच्च आदर्श सदैव हमारा कर्तव्य पथ आलोकित करते रहें. यह दिव्य दिवस आप सभी के लिए सुख-सौभाग्य व सर्वविद उत्कर्ष का आशीष लेकर आए, यह प्रार्थना करता हूं. जय श्री राम!’

योगी आदित्यनाथ ने दी दशहरा की शुभकामनाएं

इसके बाद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दशहरा की शुभकामनाएं देते हुए अपने पोस्ट में कहा ‘यतो धर्मस्ततो जयः! धर्म व न्याय की विजय के महापर्व ‘विजयादशमी’ की प्रदेश वासियों, भक्तों और श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई व ढेरों मंगलकामनाएं! यह महापर्व सबके अंतस में धर्म, सत्य, अच्छाई और न्याय की स्थापना के लिए अथाह प्रेरणा भरे, मेरी यही कामना है. जय श्री राम!’

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *