हरियाणा परिवहन विभाग खरीदेगा 500 नई बस

हरियाणा। हरियाणा परिवहन विभाग 500 नई बस खरीदेगा। हाल ही में 809 रोडवेज बस खरीदी जा चुकी हैं। कर्मचारियों को तीन वर्ष का बोनस दिया जाएगा। एक वर्ष के बोनस की फाइल वित्त विभाग के पास है, दो वर्ष का और बोनस देने की फाइल जल्द मंजूरी के लिए भेजी जाएगी। फरवरी-मार्च से रोडवेज में ई-टिकटिंग शुरू कर दी जाएगी। परिवहन मंत्री मूल चंद शर्मा ने सोमवार को रोडवेज यूनियनों के साथ बैठक के बाद यह जानकारी दी। हरियाणा निवास में रोडवेज यूनियनों के साथ चार घंटे तक चली बैठक हंगामेदार रही। विभाग के रुख से नाराज रोडवेज कर्मशाला कर्मचारियों ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाने का फैसला लिया है। इन्हें पहले 32-33 राजपत्रित अवकाश सालाना मिलते थे, जिन्हें कम कर 8 कर दिया गया है। काफी समय से कर्मचारी काटी छुट्टियां बहाल करने की मांग कर रहे हैं, लेकिन विभाग से सिर्फ आश्वासन ही मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *