नई दिल्ली। देशभर में ओमिक्रोन के मामले तेजी के साथ बढ़ रहे हैं जिसमें महाराष्ट्र और दिल्ली में इसके सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को ओमिक्रोन को लेकर नया अपडेट दिया है। मंत्रालय के अनुसार, देश में नए वैरिएंट के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1270 हो गई है जबकि महाराष्ट्र में ओमिक्रोन के सबसे ज्यादा मरीज हैं और इसके बाद देश की राजधानी दिल्ली में हैं। महाराष्ट्र में ओमिक्रोन के 450 और दिल्ली में इसके 320 मरीज हो गए हैं तथा देश में ओमिक्रोन के कुल 1270 मरीजों में अकेले महाराष्ट्र और दिल्ली में 870 मरीज हो गए हैं।
गुरुवार को महाराष्ट्र में ओमिक्रोन के 198 मामले दर्ज किए गए थे जिनमें अकेले मुंबई से 190 मामले हैं। महाराष्ट्र में ओमिक्रोन के 450, दिल्ली में 320, केरल में 109, गुजरात में 97, राजस्थान में 69, तेलंगाना में 62, तमिलनाडु में 46, कर्नाटक में 34, आंध्र प्रदेश में 16, हरियाणा और ओडिशा में 14-14, पश्चिम बंगाल में 11, एमपी में 9, उत्तराखंड में 4, चंडीगढ़ और जम्मू-कश्मीर में 3-3, अंडमान-निकोबार और यूपी में 2-2, गोवा, हिमाचल प्रदेश, मणिपुर, लद्दाख और पंजाब में 1-1 मरीज है।