नई दिल्ली। पुरानी दिल्ली में अब एक हेरिटेज पार्क आकर्षण का केंद्र होगा। आज जामा मस्जिद के समीप बने इस पार्क का उद्घाटन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद करेंगे। उत्तरी दिल्ली एमसीडी ने इस पार्क को खूबसूरत तरीके से तैयार किया है।
हेरिटेज पार्क में प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन के लिए ओपन एयर ऑडिटोरियम बनाया गया है, जहां देश-विदेश के पर्यटक चांदनी चौक की संस्कृति का आनंद ले सकेंगे। पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने बताया कि विशेष रूप से जामा मस्जिद के गुंबदों पर रोशनी कराई जा रही है,
ताकि इसकी खूबसूरती की झलक पार्क से रात में भी मिल सके। पार्क के समीप बने मकानों को भी लाल किले जैसे रंग में सुंदर बनाया गया है। उन्होंने कहा इस पार्क को देखने के लिए एमसीडी ने मामूली शुल्क भी रखा है, ताकि इसका रखरखाव किया जा सके।
केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने कहा इस पार्क की प्रेरणा उन्हें उनके पिता चरती लाल गोयल से मिली। इसका नाम दिल्ली विधानसभा के प्रथम अध्यक्ष व निगम में भी डिप्टी मेयर रहे चरती लाल गोयल के नाम पर रखा गया है।