हिमाचल हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बने जस्टिस मोहम्मद रफीक

हिमाचल प्रदेश। जस्टिस मोहम्मद रफीक हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किए गए हैं। इस संबंध में केंद्र सरकार की ओर से शनिवार को अधिसूचना जारी कर दी गई है। कुछ ही दिन पहले सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने इन्हें मध्य प्रदेश हाईकोर्ट से हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट स्थानांतरित करने की सिफारिश की थी। हिमाचल हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश रवि मलिमठ को मध्य प्रदेश हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश बनाने की भी अधिसूचना जारी कर दी है। न्यायाधीश मोहम्मद रफीक राजस्थान के मूल निवासी हैं। इनका जन्म 25 मई, 1960 को हुआ। न्यायाधीश मोहम्मद रफीक ने जयपुर यूनिवर्सिटी से वकालत की डिग्री प्राप्त कर राजस्थान हाईकोर्ट में वकालत की शुरू की। 15 मई 2006 को इन्हें राजस्थान हाईकोर्ट में जज नियुक्त नियुक्त किया गया। ये दो बार अलग-अलग समय पर राजस्थान हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश भी रहे हैं। 13 नवंबर, 2019 को न्यायाधीश मोहम्मद रफीक को मेघालय हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश बनाया गया। 27 अप्रैल, 2020 को इन्होंने ओडिशा हाईकोर्ट में मुख्य न्यायाधीश का पद संभाला। 3 जनवरी, 2021 को इन्होंने मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *