हिमाचल के सभी जिलों में बनेंगे खेलो इंडिया सेंटर: खेल मंत्री

हिमाचल प्रदेश। हिमाचल प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने के लिए केंद्रीय खेल मंत्रालय ने जिला ऊना के बंगाणा में 4.5 करोड़ से बहुउद्देशीय हाल बनाने और सभी 12 जिलों में खेलो इंडिया सेंटर बनाने को मंजूरी दी है। केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि हर जिला में पांच-पांच लाख रुपये खर्च कर खेलो इंडिया सेंटर के तहत जिलों में सिंथेटिक ट्रैक, स्पोर्ट्स कांप्लेक्स, कोचिंग सेंटरों का निर्माण किया जाएगा। बिलासपुर में स्पोर्ट्स कांप्लेक्स लुहणू, चंबा में डीवाईएसएसओ मैदान, हमीरपुर में सिंथेटिक ट्रैक, धर्मशाला में स्पोर्ट्स कांप्लेक्स, काजा में स्टेट कोचिंग सेंटर, रिकांगपिओ में बाक्सिंग कोचिंग सेंटर, कुल्लू में स्पोर्ट्स कांप्लेक्स ढालपुर मैदान, मंडी में स्टेट कोचिंग सेंटर, शिमला के रोहड़ू में इंडोर/आउटडोर स्टेडियम, नाहन में स्टेट कोचिंग सेंटर, सोलन में स्टेट कोचिंग सेंटर और ऊना के इंदिरा स्टेडियम पर यह धनराशि खर्च की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *