जम्मू पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह, एलजी मनोज सिन्हा ने किया स्वागत

जम्मू। शुक्रवार को गृह मंत्री अमित शाह जम्मू पहुंच गए हैं। हवाई अड्डे पर गृहमंत्री का स्‍वागत एलजी मनोज सिन्हा समेत अन्य ने किया। इसके बाद वह राजोरी के लिए रवाना होंगे। गृहमंत्री अमित शाह जम्मू कश्मीर की सुरक्षा स्थिति को लेकर अधिकारियों और सुरक्षा एजेंसियों के साथ बैठक भी करेंगे।

गृहमंत्री राजोरी में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों से परिजनों से भी मिलेंगे। डीजीपी दिलबाग सिंह व एडीजीपी मुकेश सिंह एक दिन पहले ही राजोरी पहुंच चुके हैं। सूत्रों के मुताबिक सुरक्षा बैठक के दौरान टारगेट किलिंग को रोकने, हिंदु परिवारों को सुरक्षा मुहैया कराने, सीमा पार आतंकी साजिशों को नाकाम बनाने संबंधी मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।

राजोरी के ढांगरी में एक जनवरी को हुए सामूहिक हत्याकांड में मारे गए लोगों के परिजनों से मिलने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के पहुंचने से पहले सुरक्षा चाकचौबंद कर दी गई है। साथ ही जिले में हाई अलर्ट कर दिया गया है। चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाबलों का कड़ा पहरा है। ढांगरी के आसपास के जंगलों को पुलिस व सेना की ओर से खंगाला जा रहा है। राजोरी से ढांगरी तक करीब 10 किलोमीटर सड़क पर भी पुलिस और सीआरपीएफ के जवान तैनात हैं।

राजोरी-जम्मू हाईवे और राजोरी-कालाकोट हाईवे पर भी जगह-जगह विशेष नाके लगा कर तलाशी ली जा रही है। जिले के नियंत्रण रेखा से जुड़ने वाले इलाकों और राजोरी-कश्मीर को जोड़ने वाले मुगल रोड पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *