स्पोर्ट्स। आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 का 37वां मुकाबला भारत-स्कॉटलैंड के बीच शुक्रवार को खेला जाएगा। इस मैच में भारत के ओपनर लोकेश राहुल, रोहित शर्मा और कप्तान विराट कोहली धमाल मचा सकते हैं। रोहित और राहुल अफगानिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में शानदार फॉर्म में थे। यदि फैंटेसी-11 के सिलेक्शन की बात करें तो दुबई की धीमी पिच पर स्पिन और तेज दोनों तरह के गेंदबाज ज्यादा पॉइंट्स दिला सकते हैं। चलिए जानने की कोशिश करते हैं कि इस मुकाबले के लिए प्लेइंग कंडीशंस कैसे होंगे और कौन-कौन से खिलाड़ी फैंटेसी गेम में ज्यादा पॉइंट दिला सकते हैं। विकेटकीपर:- भारत के विकेटकीपर ऋषभ पंत पिछले मैच में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए थे और 13 गेंदों पर 27 की आक्रामक पारी खेली थी। काफी नीचे बल्लेबाजी करने आते हैं और पिछले कई मैचों से वो बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं। वहीं स्कॉटलैंड के विकेटकीपर मैथ्यू क्रॉस ने भी न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछली पारी में अच्छी बल्लेबाजी की थी। हालांकि, बड़े मैचों में पंत के प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें टीम में ले सकते हैं। बल्लेबाज:- पिछले दो मैचों में खराब प्रदर्शन के बाद भारतीय बल्लेबाजों ने अफगानिस्तान के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया, जिसकी बदौलत टीम 210 रन बना सकी। क्वालीफिकेशन के आंकड़ों को देखते हुए भारती बल्लेबाज इस मैच में रन बनाने के लिए बेताब होंगे। ऐसे में रोहित, राहुल और विराट को आप अपनी टीम में रख सकते हैं। इसके अलावा स्कॉटलैंड के जॉर्ज मुनसे या रिची बेरिंग्टन में से किसी एक को चुन सकते हैं। भारतीय गेंदबाजी के आगे स्कॉटलैंड के बल्लेबाज कमजोर पड़ सकते हैं। ऑलराउंडर्स:- आप अपनी टीम में दो ऑलराउंडर्स रख सकते हैं। भारत के रवींद्र जडेजा और हार्दिक पांड्या को टीम में रखा जा सकता है। गेंदबाज:- चार गेंदबाजों को आप अपनी टीम में रख सकते हैं। इनमें रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी शामिल हैं। इसके अलावा स्कॉटलैंड के साफियान शरीफ को भी टीम में रख सकते हैं। साफियान ने पिछले मैच में दो विकेट लिए थे। कप्तान और उपकप्तान:- दोनों टीमों के किसी टॉप ऑर्डर बल्लेबाज या गेंदबाज में से कप्तान और उप कप्तान का चयन करना फायदेमंद हो सकता है। आप राहुल, रोहित, अश्विन, हार्दिक और जडेजा में से किसी एक को कप्तान और उपकप्तान बना सकते हैं।