फटी एड़ियो से है परेशान तो अपनाएं ये टिप्स…

टिप्‍स। सर्दियों में त्वचा अक्सर रूखी हो जाती है। चेहरे के साथ ही हाथों-पैरों को भी मॉइश्चराइज करना चाहिए। सर्दियों में अक्सर लोगों की एड़ियां फट जाती है। जिसका कारण होता है हद से ज्यादा रूखी त्वचा। फटी एड़ियां ना केवल देखने में भद्दी दिखती है बल्कि कई बार ये काफी दर्द भी देती हैं। अगर आप भी पैरों की इस समस्‍या से परेशान है तो आज हम लेकर आए हैं पैरों की देखभाल के लिए कुछ खास टिप्स, जिनकी मदद से फटी एड़ियों से छुटकारा मिलेगा।

स्क्रब और मॉइश्चराइज :-

पैरों की देखभाल के लिए उन्हें अच्छी तरह से मॉइश्चराइज करना बहुत जरूरी है। जिससे कि त्वचा मुलायम बनी रहें। लेकिन मॉइश्चराइज करने से पहले स्क्रब करना चाहिए। जिससे कि पैरों की सारी डेड स्किन निकल जाए। पैरों को साफ करने के लिए गुनगुने पानी में साबुन डालें और पैरों को डुबोकर दस मिनट बैठ जाएं। फिर स्क्रब की मदद से एक्सफोलिएट करें। फिर पानी से साफ कर तौलिए से पोंछ लें। सबसे आखिर में मॉइश्चराइजर लगाएं।

नाखूनों की देखभाल :-

पैर खूबसूरत दिखने के लिए नाखूनों की देखभाल भी जरूरी है। इसके लिए पैर के नाखूनों पर से नेल रिमूवर की मदद से नेल पॉलिश हटा दें। फिर नाखूनों को मुलायम ब्रश की मदद से साफ करें। इसके बाद इसे अच्छे से सेट करें और काटकर छोटा कर लें। नेलपॉलिश को जरूरत पड़ने पर ही लगाएं।

पैरों पर लगाएं सनस्क्रीन :-

अक्सर लोग चेहरे पर तो सनस्क्रीन लगाते हैं लेकिन पैरों को बिल्कुल भूल जाते हैं। जिससे पैर धूप की वजह से टैन हो जाते हैं। धूप से होने वाले कालेपन से बचाना है तो पैरों में भी सनस्क्रीन लगाएं। जिससे कि वो सन डैमेज से बचा रहें। अगर आप चाहती हैं कि पैरों की खूबसूरती बरकरार रहे तो आप जूते पहने। जिससे पैरों में धूल-मिट्टी और प्रदूषण का कम असर रहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *