IIM CAT परीक्षा का शेड्यूल जारी…

एजुकेशन। IIM ने कैट परीक्षा 2022 का शेड्यूल जारी कर दिया है। IIM जल्द ही परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड जारी करेगा। जानकारी के मुताबिक 27 अक्‍टूबर, 2022 को एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। अभ्यर्थी इसे संस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। आईआईएम ने अभ्यर्थियों से कहा है कि परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र परीक्षा की तारीख का विशेष ध्यान रखें।

आईआईएम ने कैट एग्जाम 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया तीन अक्‍टूबर 2022 से शुरू की थी जो 21 सितंबर 2022 तक चली। इसके बाद अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच प्रक्रिया शुरू की गई थी। इस दौरान छात्रों को आवेदन पत्र की गलतियों को सुधारने का मौका दिया गया था। साथ ही आवेदन पत्र को छात्र एडिट भी कर सकते थे। अब 27 अक्‍टूबर, 2022 को प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा। इसके बाद 21 नवंबर को परीक्षा आयोजित की जाएगी।

महत्वपूर्ण तिथियां:-

  • कैट एग्जाम 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई : तीन अक्‍टूर, 2022 से
  • आवेदन की आखिरी तारीख : 14 अक्‍टूबर तक
  • ए़डमिट कार्ड होगा जारी : 27 अक्‍टूबर, 2022 को
  • कैट परीक्षा आयोजित होगी : 27 नवंबर, 2022 को

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *