लखनऊ। उत्तर प्रदेश में होने वाले नगर निकाय चुनाव 2022 को लेकर प्रदेश बीजेपी सक्रिय हो गई है, रविवार को राजधानी लखनऊ में बीजेपी की एक अहम् बैठक होने वाली है, जहां निकाय चुनाव को लेकर मंथन किया जाएगा, साथ ही जीत की रणनीति बनाई जाएगी। इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह समेत निकाय चुनाव के प्रभारी व पार्टी के अन्य पदाधिकारी शामिल होंगे।
प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने बताया कि आज नगर निकाय चुनाव को लेकर बैठक होगी। पार्टी में राष्ट्रीय नेतृत्व से मिले निर्देशों को हमेशा नीचे तक पहुंचाए जाने का काम किया जाता है। ऐसे में राष्ट्रीय नेतृत्व के द्वारा जो निर्देश दिए गए हैं, उनको मंडलवार और जिलेवार पदाधिकारियों तक पहुंचाए जाने के संबंध में आज बैठक की जाएगी। साथ ही निकाय चुनाव को लेकर आगे के कार्यक्रमों की रणनीति भी तय की जाएगी।
मिली जानकारी के मुताबिक आज बीजेपी मुख्यालय होने वाले बैठक में निकाय चुनाव में प्रत्याशी चयन से लेकर जीत की रणनीति पर मंथन किया जाएगा। इसके साथ ही 17 नगर निकायों में मेयर पद के प्रत्याशियों को भी लेकर चर्चा होगी। इतना ही नहीं पार्टी कार्यकर्ताओं से फीडबैक भी लिया जाएगा, ताकि निकाय चुनाव को मजबूती से लड़ा जा सके।