लखनऊ। उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग ने बसों का किराया बढ़ा दिया है। साधारण बसों का किराया अब 130 पैसे प्रति किलोमीटर हो गया है। वही, जनरथ 3×2 का किराया 163 पैसे प्रति किमी, जनरथ 2×2 का किराया 193 पैसे प्रति किमी, वातानुकूलित स्लीपर का 258 पैसे प्रति किमी और वोल्वो बसों का 286 पैसे प्रति किलोमीटर किराया तय किया गया है। बढ़ती महंगाई के बीच परिवहन विभाग के किराया बढ़ाने से आम लोगों पर महंगाई की मार पड़ी है। पिछले 3 वर्षों में कोविड-19 की वजह से परिवहन विभाग ने किराया नहीं बढ़ाया था। बता दें कि राज्य सरकार किराया परिवहन प्राधिकरण के अनुरोध पर मुहर लगाई। देर रात 12:00 बजे से नई दरें लागू हुई है।