नई दिल्ली। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने कहा है कि बीएसएफ गुवाहाटी फ्रंटियर के तहत महिलाओं की जांच और तलाशी के लिए भारत-बांग्लादेश सीमा पर 300 से अधिक महिला कॉन्सटेबलों की तैनाती की गई है। बीएसएफ ने आगे कहा कि महिलाओं की तलाशी केवल महिला कॉन्सेटबल द्वारा ही की जाती है। इससे पहले मंगलवार को ही पश्चिम बंगाल में सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस के नेता उद्यान गुहा ने बीएसएफ पर गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था सीमा पार करने वाली महिलाओं की तलाशी के नाम पर बीएसएफ कर्मी उन्हें गलत तरीके से छूते हैं। गुहा ने यह भी कहा था कि बीएसएफ के जवान देशभक्त नहीं हैं।