India Pakistan : भारतीय सशस्त्र बलों का चलाया गया ऑपरेशन सिंदूर पाकिस्तान के आतंकियों के खिलाफ सफल रहा है। भारत की सेनाओं ने इस ऑपरेशन से पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया और पाकिस्तान सीजफायर के लिए मिन्नतें करने लगा। इसी दौरान दोनों में सीजफायर हुआ है। जानकारी के मुताबिक, भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह वायुसेना के भुज एयरबेस की यात्रा करने जाएंगे।
भारत-पाक सीमा का दौरा करेंगे रक्षा मंत्री
जानकारी के अनुसार, भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भुज का दौरा करेंगे। रक्षा मंत्री भुज एयरबेस की विजिट पर जाएंगे। जानकारी के मुताबिक, राजनाथ सिंह की ये यात्रा दो दिन के लिए होगी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गुजरात की भारत पाकिस्तान सीमा का दौरा करेंगे। यदि दौरे समय कुछ भी अनुचित लगा तो, तुरन्त कार्रवाई भी करेंगे।
पाकिस्तान ने भुज में ड्रोन से हमला करने की कोशिश
हम आपको बता दें कि, इस तनाव के बीच पाकिस्तानी सेना ने ड्रोन की मदद से भारत के भुज को निशाना बनाने की कोशिश की थी। जबकि, भारत के सुरक्षाबलों ने एयर डिफेंस सिस्टम की मदद से पाकिस्तान के सभी हमलों को लगातार विफल कर दिया था। पाकिस्तान अब इस मुकाम पर आ गया कि सीजफायर के लिए मिन्नतें करने लगा। आखिरकार कोई भी कामयाबी न मिलने और लगातार सैन्य नुकसान को देखते हुए पाकिस्तान ने सीजफायर की अपील की।
पीएम मोदी ने किया आदमपुर का दौरा
जानकारी के दौरान, पीएम मोदी ने पाकिस्तान से लगी सीमा से केवल 100 किलोमीटर की दूरी पर स्थित आदमपुर एयरबेस पर जवानों को संबोधित किया था। इस दौरान पीएम मोदी ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए सख्त लहजे में कहा था कि, भारत की ओर नजर उठाने का अंजाम तबाही होगा। उन्होंने कहा ‘‘आतंक के विरूद्ध भारत की लक्ष्मण रेखा एकदम स्पष्ट है। बता दें कि पाकिस्तानी सेना ने आदमपुर एयरबेस और एस-400 मिसाइल लॉन्चर को तबाह करने का झूठा दावा किया था।
इसे भी पढ़ें :- Operation Sindoor:’ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर राष्ट्रपति से तीनों सेना प्रमुख ने की मुलाकात,सुरक्षा स्थिति और रणनीतियों पर हुई चर्चा