INS Visakhapatnam: अदन की खाड़ी में मिशन पर तैनात आईएएनस विशापत्तनम पर बुधवार की रात करीब 11:11 बजे समुद्री लुटेरों की ओर से हमले किए गए. भारतीय नौसेना की ओर से इस बात की जानकारी दी गई. मार्शल आइलैंड के झंडे वाले इस व्यापारिक जहाज- एमवी जेनको पिकार्डी (MV Genco Picardy) से मदद मांगे जाने पर नौसेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया. नौसेना ने बताया कि आईएनएस विशापत्तनम मिसाइल को नष्ट करने की क्षमता रखता है.
INS Visakhapatnam: चालक दल में नौ भारतीय सदस्य भी शामिल
भारतीय नौसेना ने बताया कि अदन की खाड़ी में समुद्री लुटेरों पर नजर रखने की ड्यूटी पर तैनात आईएनएस विशाखापत्तनम मिशन मोड में काम करता है. अदन की खाड़ी में हमले के खतरे से जुड़ी कॉल पर तत्काल जवाब देते हुए नौसेना ने करीब एक घंटे में ही संकट में फंसे व्यापारिक जहाज को खोज निकाला.
INS Visakhapatnam: सेना ने दिया मुंह तोड़ जवाब
बता दें कि रात करीब 12.30 बजे व्यापारिक जहाज- एमवी जेनको पिकार्डी को मदद मुहैया कराई गई. नौसेना ने बताया कि इस पोत पर नौ भारतीय समेत चालक दल के कुल 22 सदस्य सवार थे. वहीं, हमले की मुंह तोड़ जवाब दिया गया और जहाज को लुटेरों/हमलावरों से सुरक्षित बचा लिया गया.
INS Visakhapatnam: ईओडी टीम ने पहुंचाई मदद
संकट में फंसे व्यापारिक जहाज- MV Genco Picardy की मदद करने पहुंचे आईएनएस विशाखापत्तनम पर तैनात भारतीय नौसेना के अधिकारियों ने सघन तलाशी के बाद जहाज को सुरक्षित करार दिया. भारतीय नौसेना ने कहा कि ऐसे ऑपरेशंस पर काम करने के लिए ईओडी (Explosive Ordnance Disposal या EOD) नाम पर खास दल का गठन किया गया है. EOD टीम को विस्फोटकों से निपटने और धमाके वाले गोलाबारूद को नष्ट करने की ट्रेनिंग दी जाती है.
INS Visakhapatnam: जहाज का किया गया निरिक्षण
बुधवार को हुए हमले को नाकाम करने के बाद 18 जनवरी की सुबह ईओडी विशेषज्ञों ने व्यापारिक जहाज- एमवी जेनको पिकार्डी के क्षतिग्रस्त क्षेत्र का निरीक्षण किया. भारतीय नौसेना के अनुसार, ईओडी विशेषज्ञों ने गहन निरीक्षण के बाद जहाज को आगे की यात्रा के लिए सुरक्षित करार दिया. इसके बाद जहाज अगले बंदरगाह की ओर रवाना हो गया.
इसे भी पढ़े:-Akasa Air: अकासा ने खरीदारी के लिए 150 बोइंग 737 मैक्स विमानों का दिया ऑर्डर