टेक्नोलॉजी। Instagram में जल्द ही एक और नया फीचर आने वाला है जिसके बाद आप इंस्टाग्राम पर ही शॉपिंग कर सकेंगे। Instagram में एक नया पेमेंट फीचर आ रहा है जिसकी मदद से छोटे कारोबारी डायरेक्ट मैसेज के जरिए अपना कारोबार कर सकेंगे। इसकी जानकारी कंपनी ने अपने ब्लॉग में दी है।
ब्लॉग में कहा गया है कि टाइमलाइन पर दिख रहे किसी भी प्रोडक्ट पर क्लिक करके सीधे चैटबॉक्स से शॉपिंग की जा सकेगी, हालांकि इसके लिए मेटा पे का इस्तेमाल करना होगा। भविष्य में किसी अन्य पेमेंट सिस्टम का सपोर्ट मिलेगा या नहीं, इस संबंध में कंपनी ने फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी है। बता दें कि साल 2020 में मेटा ने फेसबुक और इंस्टाग्राम पर प्रोडक्ट की बिक्री की सुविधा दी थी।
पिछले हफ्ते ही इंस्टाग्राम ने सब्सक्राइबर चैट, सब्सक्राइबर रील, सब्सक्राइबर पोस्ट और सब्सक्राइबर होम पेश किया है। सब्सक्राइबर होम टैब के तहत यूजर्स केवल उन पोस्ट को फिल्टर कर पाएंगे जो उनके लिए उपलब्ध हैं।
Instagram ने कुछ दिन पहले ही एक नया अपडेट जारी किया है जिसके बाद अब आप अपनी प्रोफाइल में तीन पोस्ट या किसी तीन reels को पिन कर सकेंगे यानी प्रोफाइल में सबसे ऊपर दिखा सकेंगे। आप चाहें तो अपने बेस्ट तीन पोस्ट या रील्स को पिन कर सकते हैं। यह फीचर काफी हद तक फेसबुक पेज के पिन टू टॉप जैसा ही है।
यदि आप भी अपने किसी पोस्ट या रील्स को पिन करना चाहते हैं तो पहले उस रील्स पर जाएं और साइड में दिख रहे तीन डॉट पर क्लिक करें और फिर Pin to your profile के विकल्प पर क्लिक करें। इसके बाद वह पोस्ट या रील्स आपकी प्रोफाइल के लेफ्ट कॉर्नर में ग्रिड में दिखने लगेगा।