रिश्‍ते को स्‍ट्रांग बनाने के लिए जीवनसाथी की सराहना करना है जरुरी…

रिलेशनशिप। कोई भी रिश्ता तब तक हेल्दी रह सकता है, जब तक कि उसमें आपसी विश्वास, प्यार, एक-दूसरे के प्रति केयर जैसी महत्वपूर्ण भावनाएं शामिल हों। अगर आप अपने लाइफ पार्टनर को इज्जत देते हैं, तो आपको भी उतना ही सम्मान, इज्जत मिलेगा। अपने पार्टनर के साथ किस तरह से डील करना है, ये हर किसी को जानना-समझना चाहिए, फिर चाहे वह पति-पत्नी का रिश्ता हो, फियॉन्से हो या फिर प्रेमी-प्रेमिका। जब आप एक-दूसरे की सराहना करते हैं, तो जिंदगी जीने का मजा बढ़ जाता है। रिश्ते में और भी ज्यादा गहराई, प्यार और विश्वास कायम हो जाता है।

रिश्ते में पार्टनर की सराहना करना ज़रूरी

जब आप अपने पार्टनर के द्वारा किए गए किसी भी कार्य को, उसके प्रयासों की सराहना करते हैं, तो इससे रिश्ता और भी ज्यादा मजबूत बनता है। अक्सर महिलाएं कहती हैं कि उनका पार्टनर अब उनमें दिलचस्पी नहीं दिखाता, उनकी बात नहीं सुनता। यदि आपके साथ भी कुछ ऐसा है, तो इसे जल्द से जल्द सुधार लें, क्योंकि इससे आपके जीवनसाथी के मन में ये भावना बैठ सकती है कि अब आप उनकी सराहना नहीं करते, उनकी बातों को अनदेखा करते हैं।

प्रशंसा हर किसी को होती है पसंद:-

जब भी आप किसी की प्रशंसा करते हैं या उसके द्वारा किए गए काम की सराहना करते हैं, तो वह व्यक्ति खुश हो जाता है। यदि आप अपने रिश्ते को आजीवन मजबूत बनाए रखना चाहते हैं, तो एक-दूसरे की तारीफ करें, उनके कामों की सराहना करें। इससे व्यक्तिगत स्पर्श की भावना महसूस होती है, जिसकी ज़रूरत हर किसी को हमेशा रहती है। समय-समय पर अपने साथी को स्पेशल फील कराते रहने से प्यार बढ़ता है।

पार्टनर से विनम्रता से करें बात:-

रिश्ते के बीच मजबूत बॉन्ड बनाए रखने के लिए बेहद ज़रूरी है कि आप अपने पार्टनर से विनम्रता से बातचीत करें। घर के मुद्दे हों या रिश्तेदारों से संबंधित, अकेले कोई भी निर्णय ना करें। ज़रूरी नहीं कि आप दोनों की राय, विचार एक समान हों, पर बात करने से मसले हल होते हैं। बार-बार पार्टनर की भावनाओं, विचारों, पक्षों को गलत ठहराने की बजाए सराहें भी।

कभी-कभी देते रहें सरप्राइज:-
यदि आप रिश्ता शुरू होने से पहले अपने पार्टनर को किसी ना किसी तरीके से सरप्राइज किया करते थे, तो उसे रिश्ता बनने के बाद भी फॉलो करें। छोटी-छोटी चीजें करने से आपसी बॉन्ड हमेशा बनी रहती है।

पार्टनर की सफलताओं को सराहें:-

करियर हो, पढ़ाई हो या किसी भी क्षेत्र में आपका पार्टनर अच्छा कर रहा है, तो उसे सराहें। उसे आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करें। उसकी सफलताओं को जितना सराहेंगे, आप दोनों के बीच का रिश्ता भी गहरा होता जाएगा।

अकेले कोई भी फैसला ना लें:-

कोई भी निर्णय लेने से पहले अपने साथी को बताएं। अधिकांश पुरुष निर्णय लेने से पहले अपनी पत्नी या गर्लफ्रेंड से पूछना या बताना तक ज़रूरी नहीं समझते हैं। ऐसी हरकतें विश्वास में बाधा उत्पन्न करती हैं। एक रिश्ता दोतरफा प्रक्रिया है और जब आप अपने साथी को हर फैसले में शामिल करते हैं, तो वह आपके प्रयासों की सराहना करता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *