शिमला। हिमाचल प्रदेश में रविवार को बीजेपी विधायक दल की बैठक पीटरहॉफ शिमला में हुई। बैठक में पूर्व सीएम जयराम ठाकुर को विधायक दल का नेता चुना गया। जयराम ठाकुर विपक्ष के नेता होंगे। पूर्व प्रभारी मंगल पांडे ने कहा कि विधायक दल की बैठक में बीजेपी विधायक दल के नेता के रूप में पूर्व सीएम जयराम ठाकुर का चयन हुआ है।
उन्होंने बताया कि उनका नाम विपिन परमार ,सतपाल सत्ती, बलवीर वर्मा ,डॉक्टर जनक राज सहित सभी 24 विधायकों ने प्रस्तावित किया और कुछ क्षणों में उनके नाम पर मोहर लगी। पांडे ने बताया कि जयराम ठाकुर ने प्रदेश सरकार में रहते हुए अच्छा कार्य किया और उनकी देखरेख में भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस की नकारात्मक सरकार का सामना करेगी।
इससे पहले बीजेपी विधायक दल की बैठक के लिए सभी पार्टी विधायक शिमला पहुंचे। 11 बजे सभी विधायकों ने मन की बात कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इसके बाद सुशासन दिवस मनाया गया। इन कार्यक्रमों के बाद भाजपा विधायक दल की बैठक हुई। बैठक में बीजेपी विधायक दल के नेता और नेता प्रतिपक्ष का चयन हुआ। विधायक दल की बैठक में पार्टी के प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना और पूर्व प्रभारी मंगल पांडे भी उपस्थित रहे।