जम्मू, कश्मीर: टेरर फंडिंग मामले में किश्तवाड़ और बारामुला के 16 जगहों पर NIA की दबिश

जम्‍मू कश्‍मीर। गुरुवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने जम्मू संभाग के किश्तवाड़ और कश्मीर घाटी के बारामुला जिले में 16 अलग-अलग स्थानों पर छापा मारा। बताया जा रहा है कि दोनों जिलों में अलग-अलग स्थानों पर एजेंसी की टीमें सुरक्षाबलों के साथ पहुंची। मिली जानकारी के मुताबिक, जमात-ए-इस्लामी टेरर फंडिंग मामले में जांच की जा रही है।

इससे पहले मंगलवार को पाकिस्तान प्रायोजित आतंकी साजिश के सिलसिले में एनआईए ने प्रदेश में 12 स्थानों पर छापा मारा। इनमें घाटी में 11 तथा जम्मू संभाग के पुंछ में एक जगह पर कार्रवाई की गई है। एक महिला सहित दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया।

सूत्रों ने बताया कि श्रीनगर के सोजेथ इलाके से इशाक अहमद भट को हिरासत में लिया गया। वह मजदूरी करता है। उसके पिता मोहम्मद रमजान भट ने बताया कि हमारा आतंकवाद या पत्थरबाजी से कोई संबंध नहीं है। भाई बिलाल भट ने बताया कि इशाक पढ़ा लिखा नहीं है तथा खिड़कियों में शीशे लगाने का काम करता है। इसके अलावा पुंछ के खनेतर गांव से महिला शहनाज अख्तर को हिरासत में लिया गया।

NIA प्रवक्ता के मुताबिक, मुख्य आतंकी संगठनों के छद्म नाम से संचालित संगठनों द रजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ), यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट, मुजाहिदीन गजवातुल हिंद, जम्मू कश्मीर फ्रीडम फाइटर्स (जेकेएफएफ), कश्मीर टाइगर्स तथा पीपुल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट (पीएएफएफ) से जुड़े कैडर्स तथा हाईब्रिड ओवरग्राउंड वर्कर के परिसरों पर छापे की कार्रवाई की गई।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *