केदारनाथ में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए स्थापित किया गया एटीएम

उत्तराखंड। 11750 फीट की ऊंचाई पर स्थित केदारनाथ में एचडीएफसी बैंक ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए एटीएम स्थापित कर दिया है। गढ़वाल मंडल विकास निगम के समीप ही एटीएम को लगाया गया है, जिसका फिटिंग कार्य अंतिम चरण में चल रहा है। 30 अक्टूबर से एटीएम शुरू हो जाएगा। केदारनाथ में एटीएम मशीन के संबंध में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी बैंक के क्षेत्रीय अधिकारियों से बातचीत कर चुके हैं। एटीएम में केदारनाथ में प्रतिदिन पहुंच रहे यात्रियों की संख्या के हिसाब से एटीएम में धनराशि रखी जाएगी। रुद्रप्रयाग बैंक शाखा से हेलीकॉप्टर के जरिये एटीएम के लिए धनराशि पहुंचाई जाएगी। बैंक के उत्तराखंड सर्किल हेड बकुल सिक्का, वरिष्ठ शाखा प्रबंधक महेंद्र सैलानी ने बताया कि केदारनाथ में 30 अक्टूबर से एटीएम का संचालन शुरू हो जाएगा। एटीएम मशीन की सुरक्षा व नियमित मॉनीटरिंग के लिए केदारपुरी में चारों तरफ सीसीटीवी कैमरा लगाए गए हैं, जिन्हें रुद्रप्रयाग शाखा के साथ जिला कार्यालय से लिंक किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *