अच्छी नींद के लिए बेडरुम में रखें ये पौधे

लाइफ स्टाइल। लंबी उम्र तक स्वस्थ रहने के लिए हम पोषक तत्वों से भरपूर फूड्स का सेवन करते हैं। लेकिन शारीरिक के साथ ही मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए इस बात का ध्यान देना चाहिए कि आप पर्याप्त नींद ले पा रहे हैं या नहीं। आजकल हर कोई अपने काम, घर-परिवार की जिम्मेदारियों, वर्क प्रेशर, स्ट्रेस के कारण परेशान रहता है। टेंशन, स्ट्रेस, एंजायटी के कारण रात की नींद भी खो जाती है। यदि आप पर्याप्त नींद नहीं लेंगे तो आप मेंटली बीमार होने लगेंगे। पर्याप्‍त नींद न लेने से आपको डिप्रेशन की समस्या हो सकती है। ऐसे में इस तरह की समस्याओं से आप ना घिरें तो बेहतर है कि आप शारीरिक और मानसिक सुकून के लिए रात में गहरी नींद लें।

आप चाहते हैं रात में सुकून की नींद लेना तो आप अपने कमरे में कुछ ऐसे पौधे रखें, जो आपको सुकून भरी नींद लेने में मदद करें। कई ऐसे पौधे होते हैं, जो गहरी नींद लेने में मदद करते हैं। इन पौधों से घर का वातावरण भी शुद्ध बना रहता है और हवा भी तरोताजा महसूस होती है। आप स्नेक प्लांट, एलोवेरा आदि के अलावा भी कई और इनडोर प्लांट हैं, जो नींद लेने में काफी कारगर साबित हो सकते हैं।

स्नेक प्लांट:- 

आप सुकून की नींद सोना चाहते हैं तो अपने कमरे में स्नेक प्लांट रखें। यह एक नेचुरल एयर प्यूरिफायर की तरह काम करता है। यह रात में ऑक्सीजन छोड़ता है, जिससे आपको अच्‍छी नींद आती है। यह हवा से कुछ हानिकारक रसायनों जैसे कि ज़ाइलीन, ट्राइक्लोरोएथिलीन, टोल्यूनि, बेंजीन और फॉर्मलडिहाइड को हटाने के लिए भी जाना जाता है।

एलोवेरा का पौधा:-

आपको रात में अच्छी नींद नहीं आती है तो आप अपने ड्रॉइंग रूम, बेडरूम में एलोवेरा का प्लांट रख सकते हैं। इसके कई हेल्द और ब्यूटी बेनिफिट्स भी होते हैं। साथ ही ये नींद भी बेहतर लाने में मदद करता है। एलोवेरा रात के समय ऑक्सीजन बनाता है, जो आपके बेडरूम के वातावरण के लिए बहुत अच्छा है।

लैवेंडर:-

आप अपने बेडरूम में लैवेंडर का पौधा भी रख सकते हैं। लैवेंडर की खुशबू आराम और सुकून पहुंचाने के लिए जानी जाती है। यह ब्लड प्रेशर और हृदय गति को कम करने के लिए भी फायदेमंद होता है। आप तकिया पर लैवेंडर स्प्रे या लैवेंडर ऑयल एसेंशियल छिड़कने की बजाय फ्रेश लैवेंडर का पौधा कमरे में रखें। इसकी खुशबू रातों को खुशनुमा बनाती है, मानसिक शांति मिलती है, नींद गहरी आती है।

पीस लिली:-

यदि आपके बेडरूम में ड्राई एयर की समस्या बनी रहती है तो आप पीस लिली को रूम रखें। पीस लिली बेडरूम की आर्द्रता को 5% तक बढ़ा सकती है, जो ड्राई स्किन, ड्राई हेयर, सर्दी की संवेदनशीलता, रेस्पिरेटरी संबंधित समस्याओं को कम करती है। पीस लिली को अधिक पानी या लाइट की आवश्यकता नहीं होती है, इसलिए आप इसे अपने बिस्तर के ठीक बगल में रख सकते हैं।

एरेका पाम:-

एरेका पाम सबसे अच्छे एयर प्यूरीफायर में से एक होता है। स्नेक प्लांट की तरह इसमें हवा से टॉक्सिन्स को दूर करने की जबरदस्त क्षमता होती है। एरेका पाम एक प्राकृतिक एयर ह्यूमिडिफायर भी है। जब आप रात में सोते हैं तो यह बेडरूम में अच्छी हवा की गुणवत्ता बनाए रखता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *