बच्चों की पढ़ाई ठीक करने के बाद दिल्ली सरकार अभिभावकों को सिखाएगी पेरेंटिंग के गुर
नई दिल्ली। दिल्ली सरकार बच्चों के लिए शिक्षा का स्तर सुधारने के बाद अब अभिभावकों से जुड़ कर उन्हें पेरेंटिंग गुर सिखाएगी। इसके लिए मोबाइल कॉल करके अभिभावकों को पढ़ाई के साथ बच्चों के देख-भाल की बारीकियां बताई जाएंगी। स्कूल मित्र व स्कूल मैनेजमेंट कमेटी के सदस्यों को इस काम में लगाया जाएगा। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने त्यागराज स्टेडियम में पैरेंटल आउटरीच प्रोग्राम के तहत पेरेंट्स संवाद कार्यक्रम लांच किया। योजना के अनुसार हर स्कूल मैनेजमेंट कमेटी सदस्य व स्कूल मित्र को उनके आसपास के 50-50 अभिभावकों से जोड़ा जाएगा। ये महीने में एक बार दिल्ली बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा तैयार किये गए फ्री कालिंग सिस्टम के माध्यम से कॉल के माध्यम से अभिभावकों से जुड़ेंगे। स्कूल मैनेजमेंट सदस्यों और स्कूल मित्रों को एक थींम आधारित ट्रेनिंग दी जायेगी। थीम के आधार पर बाकी अभिभावकों के साथ पेरेंटिंग और पढाई के बारे संवाद किया जायेगा। इस दौरान अभिभावकों को बताया जायेगा कि अपने बच्चे के साथ कैसे बात करे। ये कैसे जाने की बच्चा क्या सीख रहा है। बच्चे को समय-समय पर क्या सहयोग दिया जाये। इस कार्यक्रम के तहत 35000 से ज्यादा स्कूल मित्र और स्कूल मैनेजमेंट कमिटी मेंबर्स स्कूल और अभिभावकों को जोडने का काम करेंगे। इससे सरकारी स्कूलों में पढने वाले 18 लाख से ज्यादा बच्चे लाभान्वित होंगे। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि ये पेरेंट्स संवाद कार्यक्रम अनूठा और सबसे बड़ा आउटरीच कार्यक्रम है। इस प्रोग्राम से 18 लाख बच्चों के अभिभवाक स्कूल से सीधे वन-टू-वन मोड में जुड़ेंगे। %पेरेंट्स संवाद’ कार्यक्रम अभिभवाक व स्कूल के बीच संवाद को बढ़ाएगा। साथ ही अभिभावकों को बच्चों के लिए उचित राह भी सुझाएगा।