कार की कलर और फीचर्स से जानें लोगों की पर्सनालिटी

लाइफस्‍टाइल। आजकल कार का इस्तेमाल हर घर में आम हो गया है। वहीं कार को लेकर भी लोगों की अपनी अलग पसंद होती है। ऐसे में कुछ लोग महंगी गाड़ियों के शौकीन होते हैं। तो कई लोग जरूरत के अनुसार कार खरीदना पसंद करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं आपकी कार में पर्सनालिटी का राज भी छुपा होता है। जी हां, कार का कलर और फीचर्स जानकर आप गाड़ी खरीदने वाले की पर्सनालिटी का अंदाजा लगा सकते हैं।

वैसे तो बाजार में कई तरह की कार मौजूद हैं। ऐसे में कुछ लोग लक्जरी कार और स्पोर्ट कार के दीवाने होते हैं। तो वहीं कुछ लोग दूसरों पर अच्छा इंप्रेशन जमाने के लिए फॉरचूनर और एसयूवी जैसी गाड़ियों पर फोकस करते हैं। तो चलिए जानते हैं कार की पसंद से लोगों की पर्सनालिटी टेस्ट करने के टिप्स।

रेड स्पोर्ट्स कार :-
कुछ लोगों को रेड कलर की स्पोर्ट्स कार बहुत पसंद होती है। रिसर्च के मुताबिक ऐसे लोग जिंदगी में कोई भी जोखिम उठाने को तैयार रहते हैं। एक्सपर्ट की माने तो लाल रंग की स्पोर्ट कार पसंद करने वाले लोग निगेटिव अंटेशन से भी नहीं डरते हैं।

कार पर स्टीकर :-
कई लोग अपनी कार पर स्पोर्ट्स टीम का स्टीकर लगाते हैं। जिससे पता चलता है कि ऐसे लोग खुद को भीड़ का हिस्सा समझते हैं। साथ ही ये लोग जिंदादिल पर्सनालिटी होने के साथ-साथ हर पार्टी की भी शान होते हैं।

एसयूवी कार :-
एसयूवी कार चलाने के शौकीन लोग सेफ्टी को पहली तवज्जो देना पसंद करते हैं। ऐसे लोग सुरक्षा को लेकर काफी कंसर्न रहते हैं और हर परिस्थिति में सेफ्टी या प्राइवेसी को सबसे ऊपर रखते हैं।

पॉलिटीकल पार्टी का स्टीकर :-
कुछ लोग अपनी गाड़ियों में किसी ना किसी राजनीतिक पार्टी का स्टीकर चिपका लेते हैं। जिससे पता चलता है कि ऐसे लोग अपने विचारों को दूसरों के सामने खुलकर व्यक्त करने में विश्वास रखते हैं।

कार की गंदगी :-
कई लोग कार की समय-समय पर साफ-सफाई नहीं करते हैं। ऐसे में गंदी कार को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि ऐसे व्यक्ति मल्टी टास्किंग होते हैं और एक समय पर कई सारे काम करने को तवज्जो देते हैं। साथ ही ऐसे लोग सफाई और हेल्थ को भी ज्यादा प्राथमिकता नहीं देते हैं।

एलईडी हेडलाइट :-
कार में अल्ट्रा ब्राइट एलईडी लाइट लगवाने वाले लोग खुद को खास तवज्जो देते हैं। ऐसे लोग अपने कंफर्ट और च्वाइस को बिल्कुल नजरअंदाज नहीं करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *