जानें कब होगी यूपी, बिहार में बारिश

नई दिल्‍ली। महाराष्ट्र और गुजरात समेत कई राज्यों में जहां बाढ़ और बारिश से स्थिति गंभीर हो गई है वहीं दिल्ली, यूपी और बिहार के लोगों को बारिश का बेसब्री से इंतजार है। इस बीच मौसम विभाग ने ट्वीट कर 15 और 16 जुलाई को राजस्थान में तो 19 जुलाई को उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश में वहीं 18 और 19 जुलाई को उत्तराखंड में भारी बारिश के आसार हैं।

मौसम विभाग के मुताबिक 18 जुलाई के बाद ही बिहार में मानसून सक्रिय हो पाएगा। फिलहाल इससे पहले बारिश की संभावना बहुत कम है। IMD प्रमुख के अनुसार, बीते एक सप्ताह से मानसून की ट्रफ रेखा लगभग एक ही स्थान से गुजरने के कारण बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश में बारिश नहीं हो पा रही है।

यूपी में कब होगी बारिश:-
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार,18 जुलाई से उत्तर प्रदेश में भारी बारिश का अनुमान है, जोकि 23 जुलाई तक जारी रहने की उम्मीद है। मौसम विभाग के मुताबिक, आज 16 जुलाई को पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग के मुताबिक पाकिस्तान के ऊपर बन रहे चक्रवात के कारण इस समय मानसून का प्रभाव गुजरात और महाराष्ट्र पर ज्यादा है, वहीं अगरचक्रवाती असर नहीं होता तो मानसून की बारिश यूपी और दिल्ली में होती।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *