नई दिल्ली। हर साल की तरह इस बार भी गणतंत्र दिवस के एक दिन पहले सीएम द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस मौके पर सीएम अरविंद केजरीवाल ने परेड की सलामी भी ली और जनता को संबोधित किया। सीएम अरविंद केजरीवाल ने जानकारी दी कि बहुत जल्द दिल्ली से कोविड के प्रतिबंधों को हटाया जा सकता है। सीएम केजरीवाल ने बताया कि बीते पिछले 10 दिनों के भीतर संक्रमण दर घटकर 20 फीसदी पर आ गई है। आज दिल्ली की संक्रमण दर 10 फीसदी है जो 15 जनवरी के मुकाबले बहुत कम है, क्योंकि तब राजधानी में संक्रमण दर 30 प्रतिशत पहुंच गई थी। सीएम केजरीवाल ने कहा कि हम जल्द ही कोरोना के प्रतिबंधों को हटाकर लोगों की जिंदगी को सामान्य रूप में ले आएंगे। इसके लिए हम इस दिशा में हर प्रयास कर रहे हैं। साथ ही सीएम केजरीवाल ने ये भी कहा कि हम सात सालों में शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति लाए हैं।