हिमाचल प्रदेश। हिमाचल के बिलासपुर जिले में कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए एम्स प्रबंधन ने कोविड वार्ड शुरू करने का निर्णय लिया है। इसके लिए आला अधिकारियों को प्रस्ताव भेजा गया है। जिसकी मंजूरी मिलते ही आयुष ब्लॉक में यह यह वार्ड शुरू कर दिया जाएगा। वहीं आपात स्थिति में यह वार्ड कोविड मरीजों के लिए लाभदायक होगा।
कोरोना काल में एम्स प्रबंधन ने लोगों से अपील की थी कि वो ई-संजीवनी पोर्टल पर ही एम्स के चिकित्सकों की सेवाएं लें। ताकि कोविड के खतरे से बचा जा सके। लेकिन इसके बावजूद एम्स के मेडिसिन ओपीडी में हर दिन 30 से 35 मरीज जांच के लिए पहुंच रहे हैं।
मेडिसिन ओपीडी की एडवांस बुकिंग रहती है। वहीं अन्य ओपीडी को मिलाकर हर दिन करीब 150 से 200 मरीज एम्स के चिकित्सकों का परामर्श लेने एम्स पहुंचते हैं। एम्स में मरीजों की जांच से पहले उनका कोविड टेस्ट किया जाता है।