जम्मू कश्मीर। जम्मू विश्वविद्यालय में आज से पांच दिवसीय अंतर-विश्वविद्यालय नॉर्थ जोन यूथ फेस्टिवल अंतर्नाद-2023 का आयोजन शुरू हो गया है। इसका शुभारंभ मंगलवार को एलजी मनोज सिन्हा ने किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के उप-कुलपति प्रो. उमेश राय सहित अन्य विश्वविद्यालय प्रबंधक एवं शिक्षक उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय राष्ट्र निर्माण में योगदान देने के साथ-साथ बहुलतावादी, संस्कृति और धर्मनिरपेक्षता के लिए संकल्पबद्ध है।
प्रो. उमेश राय ने कहा कि जम्मू विश्वविद्यालय एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज के सहयोग से इंटर-यूनिवर्सिटी नॉर्थ जोन यूथ फेस्टिवल के 36 वें संस्करण की मेजबानी कर रहा है। इसमें 18 से अधिक विश्वविद्यालय और 1000 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। कार्यक्रम में विभिन्न गतिविधियों में साहित्यिक, कला, ललित कला में प्रतिभागी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। जम्मू विश्वविद्यालय सहित जम्मू से तीन स्थानीय टीमें भी इस महोत्सव में भाग ले रही हैं।