जम्मू कश्मीर। जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने आज पीएम मोदी से मुलाकात कर प्रदेश में चल रही विकास परियोजनाओं की जानकारी दी। इसके अलावा किसानों की आय और कृषि निर्यात को बढ़ावा देने के लिए किए गए सुधारों के बारे में विस्तार से बताया।
रविवार को एलजी मनोज सिन्हा ने नई दिल्ली में मुलाकात के दौरान पीएम मोदी को केसर का ‘बहुकम’ उपहार के तौर पर दिया। इन दिनों कश्मीर में केसर की फसल तैयार है। जिसे हाल ही में जीएआई टैग भी मिला है। अब इसे विश्व स्तर पर उपलब्ध करवाने के लिए सरकार प्रयास कर रही है।