जम्मू-कश्मीर। आज तड़के आधार शिविर भगवती नगर से बम-बम भोले के जयघोष के साथ पहला जत्था बाबा विश्वनाथ के दर्शनों के लिए रवाना हो गया है। श्री अमरनाथ यात्रियों के पहले जत्थे को जम्मू-कश्मीर के उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने यात्री निवास भवन जम्मू से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कल सुबह यह जत्था पारंपरिक बालटाल और पहलगाम रूट से आधिकारिक तौर पर पहले जत्थे के रूप में पवित्र गुफा के लिए प्रस्थान करेगा।
कोरोना महामारी के कारण दो वर्ष बाद हो रही श्री अमरनाथ यात्रा 2022 के लिए देशभर से आए शिवभक्तों में भारी उत्साह है। देशभर से हजारों शिवभक्तों के जम्मू पहुंचने से पूरा माहौल भक्तिमय बना गया है। भीषण गरमी और उमस के बावजूद भक्तों में भारी उत्साह है। मंगलवार को रेलवे स्टेशन के पास वैष्णवी धाम, पंचायत भवन और महाजन हाल शालामार में सैकड़ों तीर्थ यात्रियों का तत्काल पंजीकरण किया गया। इसी तरह श्रीराम मंदिर पुरानी मंडी में भी सैकड़ों साधु संतों का तत्काल पंजीकरण किया गया।