Lok Sabha Chunav 2024: दुनिया का सबसे बड़ा चुनाव यानी भारत का लोकसभा चुनाव का अब जल्द ही समापन होने वाला है. सात चरणों में आयोजित लोकसभा चुनाव के छह चरणों का मतदान हो चुका है, जबकि सातवें चरण का मतदान 1 जून को होना है, जिसके लिए चुनाव प्रचार आज शाम थम जाएगा.
किस राज्य के कितने सीटों पर होगी वोटिंग
बता दें कि लोकसभा के सातवें चरण में कुल 8 राज्यों और केंद्र शासित राज्यों की 57 सीटों पर मतदान होने है. जिसमें उत्तर प्रदेश की 13 सीटों, बिहार की 8, ओडिशा की 6, झारखंड की 3, हिमाचल प्रदेश की 4, पश्चिम बंगाल की 9 और चंडीगढ़ की 1 सीट शामिल हैं.
यूपी में इन 13 सीटों होगा मतदान
लोकसभा चुनाव 2024 के 7वें यानी आखिरी चरण में उत्तर प्रदेश की कुल 13 सीटों पर वोटिंग होनी है इनमें कई हाई प्रोफाइल सीटें शामिल हैं. बता दें कि 1 जून को यूपी के महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, रॉबर्ट्सगंज में वोटिंग होनी है.
इसे भी पढ़ें:-Weather: दिल्ली-NCR को मिली भीषण गर्मी से राहत, आज दस्तक देगा मानसून, जानिए वेदर अपडेट