Lok Sabha Elections: चौथे चरण में 96 सीटों पर मतदान जारी, जानिए नौ बजे तक किस राज्‍य में कितनी फीसदी हुई वोटिंग 

Lok Sabha Elections : 19 अप्रैल से शुरू होकर 1 जून तक सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए आज मतदान किया जा रहा है. इस चरण में 10 राज्यों की 96 लोकसभा सीटों पर मतदाता 1717 प्रत्यशियों के लिए मतदान कर रहे हैं.इस चरण में 5 केंद्रीय मंत्री, 1 पूर्व मुख्यमंत्री, 2 क्रिकेटर और 1 अभिनेता समेत कुल 1717 प्रत्याशियों की किस्‍मत का फैसला होगा, जिसका परिणाम 1 जून को घोषित किया जाएगा.

बता दें कि चौथे चरण का मतदान यूपी, बिहार और मध्‍य प्रदेश समेत कुल 10 राज्‍यों की 96 सीटों पर किया जा रहा है. जिसमें आंध्र प्रदेश की 25, उत्तर प्रदेश की 13, तेलंगाना की 17, महाराष्ट्र की 11, मध्‍यप्रदेश की 8, पश्चिम बंगाल की 8, बिहार की 5, झारखंड की 4, ओडिशा की 4 और जम्मू-कश्‍मीर की 1 सीट शामिल है.

Lok Sabha Elections : किस राज्‍य में कितने प्रतिशत हुई वोटिंग
आंध्र प्रदेश9.05%
बिहार10.18%
जम्मू कश्मीर5.07%
झारखंड11.78%
मध्य प्रदेश14.97%
महाराष्ट्र6.45%
ओडिशा9.23%
तेलंगाना9.51%
उत्तर प्रदेश11.67%
पश्चिम बंगाल15.24%
किस राज्य की कौन-कौन-सी सीटों पर हो रहा मतदान

उत्तर प्रदेश-  शाहजहांपुर, फेरी, दौरा, सीतापुर, हरदोई, मिसरिख, उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर और बहराइच.

मध्‍यप्रदेश- देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगोन और खंडवा.

आंध्र प्रदेश- अराकू, श्रीकाकुलम, विजयनगर, विशाखापट्टनम, अनकापल्ली, काकीनाडा, अमलापुरम, राजमुंदरी, नरसापुरम, एलुरु, मछलीपट्टनम, विजयवाड़ा, गुंटूर, नरसारावपेट, बापटला, ओंगोल, नंद्याल, कुरनूल, अनंतपुर, हिंदूपुर, कडप्पा, नेल्लोर, तिरूपति, राजमपेट और चित्तूर.

महाराष्ट्र- नंदुरबार, जलगांव, रावेर, जालना, औरंगाबाद, मावल, पुणे, शिरूर, अहमदनगर, शिरडी और बीड.

बिहार- दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय और मुंगेर.

ओडिशा- कालाहांडी, नबरंगपुर, बेरहामपुर और कोरापुट.

जम्मू कश्मीर- श्रीनगर.

झारखंड- सिंहभूम, खूंटी, लोहरदगा और पलामू.

तेलंगाना- आदिलाबाद, पेद्दापल्ली, करीमनगर, निजामाबाद, हैदराबाद, मेडक, मल्काजगीरी, सिकंदराबाद, हैदराबाद, चेवेल्ला, महबूबनगर, नगरकुरनूल, नलगोंडा, भोंगीर, वारंगल, महबुबाबाद और खम्मम.

पश्चिम बंगाल-  बहरामपुर, कृष्णानगर, राणाघाट, बर्धमान पुरबा, बर्धमान – दुर्गापुर, आसनसोल, बोलपुर और बीरभूम.

इसे भी पढ़े:- Aaj Ka Rashifal: आज कन्या-वृश्चिक राशि वाले कर सकते हैं नए काम की शुरुआत, जानिए सभी राशियों का हाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *