महावीर जयंती पर राष्ट्रपति मुर्मू- धनखड़ और पीएम मोदी समेत कई नेताओं ने देशवासियों को दी बधाई 

Mahavir Jayanti: आज देशभर में जैन धर्म के 24वें और अंतिम तीर्थंकर भगवान महावीर की 2623वीं जयंती मनाई जा रही है. यह जैन धर्म में सबसे महत्वपूर्ण धार्मिक त्योहारों में से एक है. जैन कैलेंडर के मुताबिक, चैत्र महीने में शुक्ल पक्ष की 13वीं तिथि को महावीर जंयती मनाई जाती है. ऐसे में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को महावीर जयंती की शुभकामनाएं दीं.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि “महावीर जयंती के अवसर पर सभी देशवासियों, विशेषकर जैन समुदाय के सभी लोगों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। अहिंसा और शांति के साक्षात स्वरूप, भगवान महावीर ने मानवता को त्याग, सत्य और अपरिग्रह की राह दिखाई. आइए, हम सब उनके दिखाए मार्ग पर चलते हुए, समस्त विश्व के कल्याण के लिए कार्य करने का संकल्प लें.”

उपराष्ट्रपति ने भी दी बधाई

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने भी अपने पोस्‍ट में क‍हा कि “महावीर जयंती के शुभ अवसर पर हार्दिक बधाई. भगवान महावीर की शाश्वत शिक्षाएं- अहिंसा, सत्य और अपरिग्रह- एक अधिक दयालु और सामंजस्यपूर्ण दुनिया की ओर हमारा मार्ग रोशन करती रहती हैं. इस महावीर जयंती पर आइए हम आध्यात्मिक अनुशासन, आत्म-संयम और सार्वभौमिक करुणा को अपनाते हुए उनके जीवन और आदर्शों से शक्ति प्राप्त करें.”

पीएम मोदी ने भी किया पोस्‍ट

वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को महावीर जयंती की बधाई देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक फोटो शेयर की. इस दौरान उन्‍होंने कहा कि “हम सभी भगवान महावीर को नमन करते हैं, जिन्होंने हमेशा अहिंसा, सत्य और करुणा पर जोर दिया. उनके आदर्श दुनिया भर के अनगिनत लोगों को ताकत देते हैं. उनकी शिक्षाओं को जैन समुदाय ने खूबसूरती से संरक्षित और प्रचारित किया है.

उन्‍होंने आगे कहा कि भगवान महावीर से प्रेरित होकर, उन्होंने जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्टता हासिल की और समाज के कल्याण में योगदान दिया. हमारी सरकार हमेशा भगवान महावीर के दृष्टिकोण को पूरा करने के लिए काम करेगी. पिछले साल, हमने प्राकृत को शास्त्रीय भाषा का दर्जा दिया, जिसकी बहुत सराहना हुई.”

इसे भी पढें:-Aaj Ka Rashifal: मेष, सिंह और मकर समेत सभी 12 राशियों का कैसा रहने वाला है आज का दिन, पढें दैनिक राशिफल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *