सीएम योगी से महिंद्रा समूह के अध्यक्ष आनंद महिंद्रा ने की मुलाकात

लखनऊ। सीएम योगी आदित्यनाथ से सोमवार को उनके सरकारी आवास पर महिंद्रा समूह के अध्यक्ष आनंद महिंद्रा ने मुलाकात की। इस दौरान पर्यटन, कृषि फार्म मशीनरी और ईवी सेक्टर में बड़े पैमाने पर निवेश पर सहमति बनी। सीएम योगी ने कहा कि एयरोस्पेस, कृषि व्यवसाय, ऑटोमोटिव कंपोनेंट्स, निर्माण उपकरण, रक्षा, ऊर्जा, कृषि उपकरण, वित्त और बीमा, औद्योगिक उपकरण, सूचना प्रौद्योगिकी, हॉस्पिटैलिटी, लॉजिस्टिक्स, रियल इस्टेट, रिटेल और शिक्षा क्षेत्र में महिंद्रा समूह की विशेषज्ञता है। इस समूह के अनुभव, तकनीक, शोध और नवाचारों से उत्‍तर प्रदेश को अत्यंत लाभ होगा।

उत्‍तर प्रदेश की 25 सेक्टोरल नीतियों की चर्चा करते हुए सीएम योगी ने कहा कि उद्योगों की आवश्‍यकता और अपेक्षाओं का ध्यान रखते हुए हमने नीतियां तैयार की हैं। हमारे पास पर्याप्त लैंड बैंक है। बिजली आपूर्ति और मानव संसाधन की कोई कमी नहीं है। यहां निवेशकों का हित पूरी तरह से सुरक्षित है। सरकार महिंद्रा ग्रुप को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराएगी। आनंद महिंद्रा ने कहा कि उत्‍तर प्रदेश की बेहतर कानून-व्यवस्था, नीतियां, सरल प्रणाली और बड़ी आबादी महिंद्रा समूह को निवेश के लिए अनुकूल अवसर देते हैं। देश के सबसे बड़े राज्य के विकास में सहायक बनने के लिए समूह उत्साहित है।

सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश के पर्यटन स्थलों पर क्लब महिंद्रा का विस्तार किया जाएगा। इससे पर्यटकों को जहां सहायता मिलेगी, वहीं रोजगार के नए साधन भी सृजित होंगे। कृषि क्षेत्र में महिंद्रा समूह फॉर्म मशीनों का निर्माण करने के लिए प्रदेश में इकाई स्थापित करने का इच्छुक है। यहां की इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल (ईवी) नीति को उत्साहवर्धक बताते हुए उन्होंने कहा कि महिंद्रा समूह ईवी सेक्टर में बड़े निवेश की योजना पर काम कर रहा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *